Tips For Saving: आज के इस जनरेशन के बच्चे कम उम्र से ही अपने पैरों (Self-Independence) पर खड़े होना चाहते हैं। ऐसे में वह कभी कॉलेज के बाद पार्ट टाइम जॉब करना हो या फिर फ्रीलांसिंग करना शुरु कर देते हैं।। इन कामों से आने वाले पैसों से वह अपने रोजमर्रा के जरुरत को पूरा करते हैं। लेकिन पैसों का सही तरह मैनेज न करने की वजह से वह पैसे आते ही वह न जानें कब खत्म हो जाता है उसका पता ही नहीं चलता है। आज ऐसे में आज यहां आपको कुछ यहां टिप्स (Tips For Saving) दिए जाएंगे जिसे फॉलो कर आप अपने पैसों की बचत कर सकते हैं।
सेविंग करना सीखें
जब भी आपके हमारे पास पैसे होते हैं, तो आप कहीं पर भी कोई चीज को देखकर उसे तुरंत खरीद लेते हैं। ऐसा करना बेशक कोई गलत बात नहीं हैं, परंतु आपकी यह आदत आपके लिए कई बात काफी गलत भी साबित हो सकती हैं। ऐसे में आपको हर महीने वाले पैसों को अपने हिसाब से हर महीने बचाना भी जरुरी है। इसे आपकी सेविंग भी होती हैं और जरुरत पड़ने पर आप इन्हें इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
जरुरत से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करें
आजकल अधिकतर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना ज्यादा सही मानते हैं, लेकिन हर जगह पर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना आपको काफी मंहगा पड़ सकता है। आप कोई भी सामान खरीदते समय केवल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर लेते हैं, जिसे आपको उस समय लगता है कि आपके पैसे तो खर्च नहीं हो रहें, परंतु महीने के लास्ट में आपके पैसे खुद-बा-खुद अकाउंट से कट जाते हैं। जिसे बाद में आपको महसूस होता है कि आपने जरुरत से ज्यादा पैसे खर्च कर दिए हैं।
बजट प्लान करें
अगर आप बिना बजट बनाएं वैसे ही अपने पैसों का खर्च करते हैं, तो आप काफी गलत कर रहे हैं। यहीं आदत आपको आगे जाकर बहुत पेरशान कर सकती है। महीने की शुरुआत होते ही आप पहले अपना एक बजट प्लान करें फिर उसके हिसाब से अपने पैसों को उन पर खर्च करें। और पैसों को बचाना सीखें। इसे आपके पैसों की बचत सही तरह होने लगती हैं।