Tips For Online Shopping: आजकल इंटरनेट के इस दौर में आप हर चीज आसानी से घर बैठे देख और खरीद सकते हैं। इतना बिजी लाइफस्टाइल होने के चलते लोगों के पास इतना समय नहीं होता है, कि वह रोज मार्केट जाकर खरीददारी कर सकते हैं। ऐसे में सबसे बढ़िया ऑप्शन है ऑनलाइन शॉपिंग Online Shopping। इस तरह की शॉपिंग आजकल लोगों को बहुत पसंद आती है। केवल फोन स्क्रोल करते रहे और एक क्लिक में आपकी शॉपिंग कम्पलीट। लेकिन कई बार शॉपिंग करते समय यूजर्स के साथ कुछ फ्रॉड हो जाता हैं। ऐसे में यहां आपको कुछ बातें बताई जाएगी। जिसका ध्यान आपको हमेशा शॉपिंग करते समय रखना (Tips For Online Shopping) बहुत जरूरी है।
वेबसाइट सिक्योर हो Secure Website
आजकल ऑनलाइन शॉपिंग Online Shopping के लिए एक नहीं बल्कि हजारों वेबसाइट उपलब्ध है। कई बार आप इंस्टाग्राम स्क्रोल करते समय आपको कोई सामान पसंद आता है, तो आप उसे तुंरत खरीदने का सोचते हैं लेकिन जल्दी के चक्कर में आप कई बार वेबसाइट को अच्छे से नहीं देखते हो और सीधा ऑनलाइन पेमेंट कर देते हैं। जिस वजह से आप फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं। वेबसाइट चेक करने के लिए उसका URL चेक करें। उसमें यदि https लिखा है, तो आपकी वेबसाइट सिक्योर है।
कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन सेलेक्ट करें COD
कभी भी आप ऑनलाइन शॉपिंग करें, तो हमेशा कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प भी चुनें। क्योंकि कई बार आप जिस वेबसाइट से सामान ऑडर करते हैं वह साइट नकली होती हैं। जिसका मकसद केवल लोगों से पैसे ऐंठना होता है। इसलिए हमेशा ऑडर लेने के बाद ही पेमेंट करें। कई बार कुछ वेबसाइट सीओडी का ऑप्शन रखते ही नहीं है, तो ऐसे में उस साइड के रिव्यूज देखें। यदि बहुत जरुरी है, तो ही वहां से सामान ऑडर करें अन्यथा कहीं और भी देख सकते हैं।
रिटर्न पॉलिसी Return Policy
जब भी आप कोई प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदते हैं, तो हमेशा उसकी रिटर्न पॉलिसी चेक करें। ऐसा जरुरी नहीं है कि आपको हर प्रोडक्ट पसंद आए। साथ ही कुछ शॉपिंग वेबसाइट रिफंड पॉलिसी भी फॉलो नहीं करती हैं। इसलिए हमेशा ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदते समय उसकी रिटर्न और रिफंड पॉलिसी जरुर देखें।
यह भी पढ़ें: Portable Geysers: सर्दियों में पानी की ठंडक से लगता है डर, तो सस्ते दामों में लाएं पोर्टेबल रूम गीजर