Homeलाइफस्टाइलSolo Travel: अगर आपको भी पसंद है बाइक राइडिंग,...

Solo Travel: अगर आपको भी पसंद है बाइक राइडिंग, तो इस एडवेंचर जगह पर जाने का बनाएं प्लान

Solo Travel Guide: अगर आप घूमने फिरने के बड़े शौकीन है और आपको सोलो ड्राइविंग का क्रेज है, तो आप फैमिली और दोस्तों के साथ ना जाकर सोलो ट्रैवलिंग एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा आज हम आपको कुछ ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां पर आप बाइक राइडिंग का मजा ले सकते हैं यह खास कर यंग जनरेशन के लिए काफी अच्छे डेस्टिनेशन है। अगर आप चाहे तो आप अपने दोस्तों के ग्रुप में भी बाइक राइडिंग पर जा सकते हैं ज्यादातर यंग बाइक राइडर्स एडवेंचर वाली जगह पर जाना पसंद करते हैं। जैसे कि लद्दाख और हिमाचल भी शामिल है इसके अलावा दूसरी जगह भी काफी खूबसूरत है जहां पर आप इंजॉय कर सकते हैं। इस तरह से बाइक राइडिंग ट्रैवलिंग के दौरान आप रास्ते में खूबसूरत बस फ्लाइट पेड़ पहाड़ इन सब का मजा भी ले सकते हैं तो चलिए जानते हैं इस खूबसूरत रोड ट्रिप के बारे में।

इन जगहों पर कीजिए बाइक राइडिंग

Travel: बाइक राइडर्स के लिए किसी एडवेंचर से कम नहीं ये जगहें, आप भी बना लीजिए प्लान

मनाली से लेह

जो लोग बाइक चलाने के शौकीन हैं उनके लिए लेह-मनाली रोड ट्रिप काफी एडवेंचरस है। इस रास्ते पर आप हिमालय की खूबसूरती को करीब से देख पाएंगे। ये लंबा सफर बाइक सवारों को रोमांचित करने वाला है. इस रास्ते के दौरान आप सरचू, जिस्पा या केलोंग में रात्रि विश्राम कर सकते हैं।

जयपुर से जैसलमेर

जयपुर से जैसलमेर रोड ट्रिप बाइक सवारों को भी पसंद आएगी। अगर आपको रेगिस्तान की विशाल वादियां पसंद हैं तो आप जयपुर से जैसलमेर तक बाइक से जा सकते हैं। करीब 500 किलोमीटर लंबे इस रूट पर आप रोमांचक बाइक यात्रा का आनंद ले सकते हैं। इस यात्रा में आपको 10 से 11 घंटे लगेंगे।

बेंगलुरु से ऊटी

इसके अलावा आप बाइक राइडिंग के जरिए भी बेंगलुरु से ऊटी तक का सफर कर सकते हैं। इस यात्रा में आपको 7 से 8 घंटे लगेंगे। इतिहास प्रेमी बाइक सवारों को यह यात्रा और भी रोमांचक लगने वाली है। 278 किलोमीटर की इस खूबसूरत यात्रा में आप नीलगिरि के घाटों, ऊटी के चाय बागानों और प्रकृति की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं।

Read More: Travel Places: सर्दियों में ले कश्मीर घूमने का मजा, इन खास खूबसूरत जगहों की करें सैर

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles