Homeलाइफस्टाइलSkin Care Tips With Ghee: त्वचा में मुलायमपन और...

Skin Care Tips With Ghee: त्वचा में मुलायमपन और निखार लाने के लिए इस तरह रुटीन में शामिल करें देसी घी, ये हैं इसके फायदे

Skin Care Tips With Ghee: हर इंसान चाहता है कि उसकी स्किन एकदम ग्लोइंग (Glowing Skin)और सॉफ्ट बिल्कुल मक्खन जैसी रहे। इसके लिए वह चेहरे के अलग से स्किनकेयर (Skin Care) करना पसंद करते हैं। अपनी स्किन को लेकर कॉन्शियज होने की वजह से वह बहुत ही सोच समझकर प्रोडेक्ट्स को अपने स्किन पर अप्लाई करते हैं। इसके अलावा फेस की स्किन को बेदाग और झुरियों से फ्री बनाने के लिए कई सारी चीजों को इस्तेमाल करती हैं। ऐसे ही घर पर रखी कुछ चीजें चेहरे के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होती है। उन्हीं में से एक है घी। घी में कई सारे विटामिनस होते हैं, जो स्किन को हेल्दी और मुलायम बनाने में मदद करती है। आइए जानिए क्या है घी के फायदे और उसे अप्लाई (Skin Care Tips With Ghee) करने का सही तरीका।

घी को अप्लाई करने के फ़ायदें (Benefits of applying ghee)

घी को अपने स्किन केयर रुटीन में शामिल करने से आपको अपनी स्किन से रिलेटेड कई सारी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। घी को चेहरे पर लगाने से आंखों के नीचे हो रहे डार्क सर्कलस कम होते हैं। चेहरे पर हो रहें रिंकल्स और झुर्रियां भी कम होने लगती है। घी में बहुत सारे तत्व और विटामिंस होते हैं। जो चेहरे को मुलायम और ऑयल फ्री ( oil free) बनाते है। वह एक मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। घी को खाने से आपकी स्किन एकदम हाईड्रेट रहती है। इसके अलावा आप अपने होंठों पर घी से मसाज (lip mask)कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके होंठ मुलायम और गुलाबी हो जाते हैं। सोते (before sleeping) समय घी को फेस पर अप्लाई करने से फेस पर नमी बनी रहती है।

इस तरह करें घी का इस्तेमाल (Uses Of ghee)

घी को फेस पर लगाने के लिए सबसे पहले आपको घी को एक बर्तन में गर्म करना है। गर्म घी को हल्का ठंडा होने के बाद उसे चेहरे पर अच्छे से लगाकर मसाज करनी है। इसके अलावा आप अपने होंठ पर भी इसे लगा सकते हैं। आप गर्म घी को पानी में मिक्स करके भी पी सकते हैं। इसे स्किन काफी सॉफ्ट और तंदुरुस्त बनाती है।

Tips: स्किन के अलावा आप अपने ड्राई और फटे हुए हिस्सों पर यदि घी को अप्लाई करते हैं. वह उसे रिपेयर कर देेते हैं।

Akansha Tiwari
Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles