Homeलाइफस्टाइलSkin Care: चेहरे को बनाना है चमकदार, तो घर...

Skin Care: चेहरे को बनाना है चमकदार, तो घर पर बनाएं चीनी का स्क्रब

Skin Care: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी का सीधा असर लोगों के शरीर पर पड़ता है। बिजी लाइफस्टाइल के कारण लोगों की त्वचा भी डल दिखने लगती है। ऐसे में बदलते मौसम में त्वचा का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी हो जाता है। बदलते मौसम में अगर त्वचा का ख्याल Skin Care न रखा जाए तो त्वचा बेहद रूखी और बेजान होने लगती है। कई लोग अपने चेहरे को चमकाने के लिए तमाम तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार इसका असर लंबे समय तक नजर नहीं आता। इसी के चलते आज हम आपको घर पर ही चीनी से कुछ खास तरह के स्क्रब बनाने का तरीका बताएंगे, जिससे आपकी त्वचा भी बिना ज्यादा पैसे खर्च किए घर पर ही दमक सकेगी। 

skin care made from sugar how to make homemade sugar scrub for glowing skin

चेहरे की मसाज

नींबू त्वचा संबंधी कई समस्याओं को दूर करता है। इससे टैनिंग की समस्या बेहतरीन तरीके से खत्म हो जाती है। ऐसे में आप इसकी मदद से स्क्रब तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक कटोरी में चीनी लेनी है और उसमें नींबू का रस मिलाना है. इसमें थोड़ा सा शहद भी मिला लें. अब इस पैक से चेहरे की मसाज करें और कुछ देर बाद चेहरे को पानी से धो लें।

skin care made from sugar how to make homemade sugar scrub for glowing skin

पिंपल्स की समस्या

ग्रीन टी में कई तरह के तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा को चमकदार बनाने में सहायक होते हैं। अगर आप इसकी मदद से स्क्रब बना लें तो चेहरे पर पिंपल्स की समस्या भी खत्म हो जाएगी। इसे बनाने के लिए एक छोटी कटोरी में ग्रीन टी लें, इसमें एक चम्मच चीनी मिलाएं। अब इस पेस्ट से चेहरे की मसाज करें और कुछ देर बाद चेहरा धो लें।

skin care made from sugar how to make homemade sugar scrub for glowing skin

शहद और चीनी

त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने में हल्दी बहुत फायदेमंद साबित होती है। ऐसे में सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच हल्दी लें और इसमें एक चम्मच शहद और चीनी मिलाएं। अब इसे मिलाकर चेहरे पर अच्छे से स्क्रब करें। कुछ देर बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles