Homeब्यूटीSkin Care For Winter Season: सर्दियों में मॉइश्चराइजर को...

Skin Care For Winter Season: सर्दियों में मॉइश्चराइजर को चनुते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

Skin Care For Winter Season: अक्टूबर आते -आते हल्का ठंड का मौसम (Winter season) आने लगता हैं। ऐसे में बदलती हुई हवा के चलते त्वचा पर इसका प्रभाव देखने को मिलता है। स्किन का ड्राई और फटना इस मौसम में लाजमी है। इन तरह की दिक्कतों से बचने के लिए आप सभी कई तरह के प्रोडक्टस (Products) का इस्तेमाल करते हैं। हर किसी की स्किन टाइप अलग होने के चलते स्किन पर मॉइश्चराइजर भी अलग-अलग तरह का अप्लाई करना चाहिए। आज आपको ऐसे ही कुछ बातों (Tips) के बारे में जाननें को मिलेगा, जिसको ध्यान में रखते हुए आप अपनी स्किन की अच्छे से देखभाल (skin care) कर सकते हैं और उन्हें फटने से बचा सकते हैं।

यह भी पढें: Alia Bhatt जैसी ग्लोइंग और पिंपल फ्री स्किन पाने के फॉलो करें ये Beauty Secrets , लोग देख हो जाएंगे हैरान

सही मॉइश्चराइजर करें अप्लाई (Apply Correct Moisturizer)

स्रदियों के मौसम में ठंड से बचने क लिए त्वचा को हेल्दी रखना बेहद जरुरी होता है। अगर आप चाहते है कि ठंड में भी आपकी स्किन ग्लो करे तो आपको स्किन पर अच्छे से मॉश्चराइजर अप्लाई करना चाहिए। अगर आपकी स्किन काफी ड्राई (Dry Skin) है, तो आपको जेल बेसड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ अगर आपकी स्किन ऑयली (Oily Skin)है, तो आपको नॉर्मल क्रीम बेसड मॉइश्चराइजर का यूज करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी स्किन पोषण युक्त और हेल्दी नजर आएगी।

कितनी बार करें मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल (How many times apply moisturizer)

हर किसी की स्किन (skin types) अलग के चलते उनकी स्किन के अनुसार ही मॉइश्चराइजर को दिन-भर में लगाना चाहिए। नॉर्मल लोगों को अपनी स्किन में दिन में दो बार (Twice in a day) तो मॉइश्चराइजर लगाना ही चाहिए। लेकिन कई लोगों की स्किन काफी ज्यादा ड्राई होती है। तो उन्हें बार-बार अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करते रहना चाहिए। इसके अलावा कुछ लोग ठंड से बचने और आलस के चक्कर में सही से मुंह को धोना भी पसंद नहीं करते हैं। इस वजह से भी स्किन पर धूल जमने के कारण वह फटने (dry) लगती है।

घर पर रखी इन चीजों को करें यूज (Use Home Remedies)

मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने के अलावा आप घर में रखी चीजों (Home Remedies) से भी अपने स्किन को एकदम फ्रेश और ड्राई फ्री रख सकती हैं। रोज वॉटर (Rose Water), ग्लिसरीन (Glycerine), हनी (Honey) और दूध आदि को अपनी स्किन पर लगा सकते हैं। यह सब चीजें बाजार में मिलने वाले प्रोडेक्ट्स से भी अधिक फायदेमंद साबित होते हें। रोज रात को सोने से पहले अपनी फटी हुई स्किन पर ग्लिसरीन लगाने से वह डेड स्किन को रिमूव कर एकदम मुलायम बना देती है।

Tips: चेहरे पर ज्यादा कोल्ड कीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए , नहीं तो वह स्किन को काफी ऑयली कर देता है। आप ऐसे मॉइश्चराइजर और लोशन (lotion) का यूज में लाएं जिसमें विटामिन-सी शामिल हो।

यह भी पढ़ें : Home made Lip balm:  इन आसान तरीकों से बनाएं घर पर ही लिप बाम, कुछ ही दिनों में खिलेगा होंठों का गुलाबी रंग

Akansha Tiwari
Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles