Side effects of Leaving Oil on Hair: बालों को स्ट्रॉन्ग (Strong) और घने बनाने के लिए उनमें तेल (Oiling on Hair) लगना बेहद जरुरी होता है। अन्यथा वह कमजोर होकर टूटने (Hair fall) लगते हैं। ऐसे में महिलाएं जो अपने काम में व्यस्थ होने की वजह से रोज हेयर में ऑयलिंग नहीं कर पाती हैं। वह बालों को धोने से एक दिन पहले रातभर तेल लगाएं रखती है। उनको लगता है कि रातभर बालों में तेल लगाएं रखने से बाल काफी हेल्थी होते हैं। लेकिन यह गलत विचार है। बालों को इसे कई नुकसान Side effects of Leaving Oil on Hair भी हो सकते हैं। आज इस आर्टिकल में आपको एक्सपर्ट के द्वारा कुछ बातें बताई जाएंगी। जिसका आपको खास ख्याल रखना है।
सिर की सतह पर होती है दिक्कतें
रातभर बालों में तेल को लगाकर छोड़ने से बालों की स्कैल्प पर गंदगी जमा होने लगती है। इसलिए बालों के लिए रात में तेल लगाए रखना हानिकारक है। साथ ही सिर के सभी पोर्स भी बंद हो जाते हैं। जिस कारण से खुजली भी अधिक होती है।
बालों में जमा होता है ऑयल Oil on Hair
बालों में पहले से ही थोड़ा ऑयल होता है, जो तेल लगाने के बाद बालों के लिए काफी ज्यादा होता है। इसे बाल बहुत अधिक चिपचिपे हो जाते हैं। जिस कारण सिर काफी भारी भी लगता हैं। इसके साथ ही खुजली और दानें (Hair problem)होने की समस्या भी देखने को मिलती है।
हेयरफॉल का बढ़ना
यदि आपको पहले से हेयरफॉल (Hair fall) की समस्या है, तो आपको रात भर ऑयल लगा कर बालों में नहीं छोड़ना चाहिए। इसके बजाए आप हेयरवॉश करने से 3-4 घंटे पहले तेल लगाकर रख सकते हैँ। इसे बाल टूटने की परेशानी कम हो सकती है।
रुसी होने की समस्या
बालों में रात को तेल लगाकर छोड़ने से सिर के पोर्स र्लॉग होने लगते हैं। जिस कारण उनमें धूल और गंदगी चिपने लगती हैं। साथ ही सिर पर हो रही डेंड्रफ स्कैल्प पर टाइट से चिपक जाती हैं। जो बाद में डेंड्रफ की समस्या को और अधिक बड़ा देती है।