Homeलाइफस्टाइलRetro Puff Wave Hair Style: महिलाओं पर खूब जच...

Retro Puff Wave Hair Style: महिलाओं पर खूब जच रहे हैं रेट्रो पफ विद वेव हेयर स्टाइल, पुराने जमाने का लुक होगा रिक्रिएट

Retro Puff Wave Hair Style: आज के समय में पुराने जमाने को कोई फॉलो नहीं करता है वहीं नए अंदाज में आप स्टाइलिश लुक ले सकते हैं। महिलाएं अगर कुछ हटके हेयर स्टाइल बनाना चाहती हैं तो पुराने जमाने के रेट्रो लुक से नया स्टाइलिश लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम पुराने जमाने के फैशन को कॉपी करते हैं लेकिन आज के फैशन ट्रेंड में पुराने जमाने के कई फैशनस Retro Puff Wave Hair Style को रीक्रिएट किया गया है जो महिलाओं को काफी पसंद आ रहे हैं।

महिलाओं के लिए रेट्रो हेयर स्टाइल के डिजाइंस

महिलाओं को फैशन का बहुत शौक होता है खासकर अपने आप को खूबसूरत दिखने का बेहद शौक होता है महिलाएं कपड़ों से लेकर एसेसरीज के बाद खास ख्याल अपनी हेयर स्टाइल का रखती है। वहीं अगर हेयर स्टाइल की बात है तो आज हम आपको रेट्रो पफ विथ वेव हेयर स्टाइल के बारे में बताएंगे। यह हेयर स्टाइल आपको एक ऐसा लुक देगी जिसमें आप काफी खूबसूरत नजर आएंगे इस हेयर स्टाइल से आपकी पुरानी यादें ताजा हो जाएगी इस लोक को रीक्रिएट करके आज के फैशन में आप नया स्टाइलिश लुक ले सकती हैं।

वेव हेयर स्टाइल

जब विंटेज लुक की बात आती है तो बालों को कर्ल करना सबसे अच्छा माना जाता है। इसके लिए सबसे पहले अपने बालों को कर्ल करें। इसके बाद बालों को सामने से भी अंदर की ओर कर्ल करें। इससे आपके बालों को एक अलग लुक मिलेगा। इसके बाद अपने बालों पर हेडबैंड लगा लें। आपका हेयरस्टाइल तैयार है.

विंटेज हेयर स्टाइल

यह हेयरस्टाइल न सिर्फ देखने में अच्छी लगती है बल्कि आपके बालों को एक अलग लुक भी देती है। इसके लिए आप सामने से कुछ बालों को साइड से बांट लें और रोल कर लें। अब बचे हुए बालों को पीछे ले जाएं और जूड़ा बना लें। आप इसे पिन की मदद से ठीक कर लें. अंत में बंदाना की मदद से अपने हेयरस्टाइल को और भी खूबसूरत बनाएं।

बॉब कट विंटेज हेयर स्टाइल

अगर आपके बालों को बॉब कट लुक दिया गया है तो आप बेहद आसानी से अपने बालों को विंटेज लुक दे सकती हैं। इसके लिए अपने बालों को सामने से रोल करें और सेट करते रहें। इसके अलावा आप साइड और पीछे के बालों को भी लूज कर्ल लुक दें। यह हेयरस्टाइल वेस्टर्न आउटफिट या स्कर्ट आदि के साथ बेहद खूबसूरत लगती है।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version