Homeलाइफस्टाइलRemove Smallpox Stains: चेहरे की खूबसूरती बिगड़ रहे हैं...

Remove Smallpox Stains: चेहरे की खूबसूरती बिगड़ रहे हैं चेचक के दाग, तो सरदार है नीम की पत्ती

Remove Smallpox Stains: चिकन पॉक्स यानी कि चेचक यह एक ऐसी बीमारी होती है जिससे कि शरीर पर दाने निकल आते हैं। चेचक को लेकर यह कहा जाता है कि यदि एक व्यक्ति को निकले तो यह पूरे परिवार में फैल जाती है यह एक तरह की संक्रामक बीमारी है। Remove Smallpox Stains कई बार ऐसा भी होता है कि हमारी खूबसूरत त्वचा पर चेचक के दाग रह जाते हैं जिसे हटाने की लाख कोशिश की जाती है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप सावधानी के साथ चिकन पॉक्स के निशान किस तरह से हटा सकती हैं यह घरेलू नुस्खा आपके काम आएगा।

ऐसे हटाए चिकन पॉक्स के निशान

दाग से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले नीम की थोड़ी सी छाल लेकर घिस लें। अब इसे चिकन पॉक्स की वजह से हुए दाग वाली जगह पर लगाएं। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।

नीम की छाल के अलावा इसकी पत्तियां भी दाग से छुटकारा दिला सकती हैं। इसके लिए पहले नीम की पत्तियों का पेस्ट बना लें। फिर इसे प्रभावित जगह पर लगाएं। आप चाहे तो इसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं।

इसके अलावे नीम का पानी भी चेचक के दाग हटाने में मददगार होता है। इसके लिए रोजाना सुबह नीम और गिलोय के पानी का सेवन करें।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles