Homeलाइफस्टाइलNail Art Designs: किसी भी ड्रेस के साथ मैच...

Nail Art Designs: किसी भी ड्रेस के साथ मैच करें ये नेल आर्ट, पूरा लुक लगेगा परफेक्ट

Nail Art Designs: लड़कियां अपनी छोटी से छोटी चीजों का भी ध्यान रखते हैं खासकर नाखून के मामले में हर लड़की चाहती है कि यह बेहद ही खूबसूरत दिखें। आज के समय में आए दिन हर दिन फैशन ट्रेंड बदल रहा है जिसे हर लड़की फॉलो करती है। वही नया साल भी आ रहा है जिसमें हम परियों का हिस्सा बनते हैं। आपको बता दें कि एक अट्रैक्टिव लुक के लिए तरह-तरह की Nail Art Designs नेल आर्ट का चलन काफी हद तक बढ़ गया है। अगर आप ऑनलाइन देखेंगे तो आपको नेल आर्ट के कई नए-नए डिजाइन मिल जाएंगे। अगर आप भी नए साल पर पार्टी में शामिल होने वाली है तो नेल आर्ट करवा लेना चाहिए। आज हम आपको इस आर्टिकल में नेल आर्ट के कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखाने वाले हैं जो नए साल पर ट्रेंडी रहने वाला है।

Nail Art Stickers 3D डायमंड डिज़ाइन लक्ज़री नेल डीकैल नेल आर्ट डिज़ाइन नेल  सजावट के लिए स्वयं चिपकने वाला नेल स्टिकर महिलाओं लड़कियों के लिए चिमटी ...

नेल स्टिकर्स

अगर आपको बोल्ड दिखने के साथ-साथ पार्टी करना भी पसंद है, तो इस तरह का नेल आर्ट डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। आपको बता दें कि इस तरह के डिजाइन बनाने की जगह आप नेल स्टिकर्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

New Nail Art Trend 2022 Image Of Nail Art Simple Nail Art At Home | करवाचौथ  से पहले करवा लें Nail Art, ये हैं खूबसूरत डिज़ाइन

पेस्टल नेल आर्ट

आजकल पेस्टल नेल आर्ट डिजाइन काफी पसंद किए जा रहे हैं। अगर आपको कुछ सिंपल और सोबर डिजाइन वाला नेल आर्ट पसंद है तो इस तरह का डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। साथ ही आप चाहें तो सिर्फ एक नाखून पर शिमर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

Arts | Arts

डबल शेड नेल आर्ट

डबल शेड नेल आर्ट डिज़ाइन बेहद बोल्ड लुक देता है और इसे बनाने के लिए आप टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस डिज़ाइन को बनाने के लिए आप टूथपिक या धागे का उपयोग कर सकते हैं।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles