Homeलाइफस्टाइलMussoorie Trip: सर्दियों में घूमिए क्वीन आफ हिल्स मसूरी,...

Mussoorie Trip: सर्दियों में घूमिए क्वीन आफ हिल्स मसूरी, सस्ते बजट में ट्रिप करें प्लान

Mussoorie Trip: बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें घूमने फिरने का बहुत शौक होता है। अगर आप भी घूमने के लिए कोई खूबसूरत सी जगह तलाश रहे हैं तो मसूरी आपके लिए बेस्ट रहेगा। दरअसल आप इस सफर के दौरान एक यादों की डायरी बना सकते हैं जो बेहद ही खूबसूरत होगी। अगर आप भी कामकाज खत्म करके ऑफिस की छुट्टी लेकर पहाड़ों की रानी मसूरी घूमना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कम बजट के अंदर ही पूरा ट्रिप का एक्साइटमेंट देखने को मिलेगा। अगर आप नोएडा के रहने वाले हैं तो आपको बता दे की नोएडा से मसूरी का ट्रिप बेहद ही रोमांचक रहेगा। इस सफर में आप बहुत सारी खट्टी मीठी यादें बटोर सकते हैं आपका अनुभव भी काफी अच्छा रहेगा। इसके लिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि मसूरी कैसे जाएं ट्रिप का कितना खर्च होगा ? आपको क्या-क्या जरूरी सामान ले जाना होगा ? ट्रिप के दौरान क्या गलतियां नहीं करनी चाहिए इन सभी बातों का ध्यान रखना होगा।

कैसे पहुंचे मसूरी

अगर आप नोएडा के रहने वाले हैं तो मसूरी जाने के लिए सबसे पहले आपको दिल्ली या गाजियाबाद रेलवे स्टेशन तक पहुंचाना पड़ेगा इसके बाद यहां से ट्रेन की टिकट बुक करनी है। आप दिल्ली से मसूरी के लिए जनरल या एसी बोगी का किराया ढाई सौ से ₹700 के बीच ले सकते हैं। दिल्ली गाजियाबाद से होते हुए ट्रेन आपको देहरादून पहुंच जाएगी, जोकी लास्ट स्टेशन होगा इसके बाद यहां से निकाल कर आप टैक्सी या बस मसूरी के लिए ले सकते हैं।

मसूरी में लीजिए होटल

अगर आप मसूरी में रुकने वाले हैं तो आपके रूम या होटल की जरूरत तो पड़ेगी। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से अपना होटल बुक कर सकते हैं। एक रात के लिए 700 से लेकर तीन-चार तक का रूम मिल जाएगा आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से होटल देख सकते हैं।

मसूरी घूमने के लिए स्कूटी या टैक्सी

अगर आप मसूरी घूमने निकल चुके हैं तो इसके लिए आपको सुविधाजनक वाहन का ध्यान रखना होगा। इसलिए आप टैक्सी या फिर स्कूटी को बुक कर सकते हैं वैसे तो टैक्सी ज्यादा सुविधाजनक होगी, लेकिन इसका किराया थोड़ा महंगा होगा अगर आप स्कूटी लेते हैं तो यह भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Read More: Best Food Place In Delhi: अगर खाने के है शौकीन, तो दिल्ली की इन जगहों पर लीजिए जायके का चटकारा

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version