Homeलाइफस्टाइलLow Budget Travel Plan: कम बजट में करें विदेश...

Low Budget Travel Plan: कम बजट में करें विदेश की यात्रा, इस तरह प्लान करें ट्रिप

Low Budget Travel Plan: हर किसी की चाहत होती है कि वह विदेश यात्रा करें लेकिन कई बार बजट के कारण यह प्लान फेल हो जाता है। आज हम आपको गर्मियों के मौसम में परिवार या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान के बारे में बताएंगे। अगर आप भी गर्मियों के मौसम में Low Budget Travel Plan सोलो ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो विदेश यात्रा पर जरूर जाएं यह सपना कम बजट में आप पूरा कर सकते हैं। अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो विदेश जरूर जाएं यहां पर आप अपने दोस्तों या फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं इसके लिए आपको ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

travel tips to go foreign in cheap price in hindi kam rupye me videsh yatra kaise kare

तैयार करें बजट

अगर आप कम पैसे खर्च करके विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपना बजट तैयार कर लें। अगर आपके पास पहले से ही बजट तैयार है तो आपको यात्रा करने में कोई परेशानी नहीं होगी. इसके साथ ही बजट के अंदर ही पैसा खर्च करने की सोचें, इससे ज्यादा खर्च न करें।

travel tips to go foreign in cheap price in hindi kam rupye me videsh yatra kaise kare

ऑफ सीजन प्लान

अगर आप पीक टाइम में किसी जगह पर जाएं तो आपको वहां हर चीज महंगी मिलेगी। ऐसे में हमेशा अपनी यात्रा की योजना ऑफ सीजन में ही बनाएं, ताकि आपको हर चीज सस्ती दरों पर उपलब्ध हो सके।

travel tips to go foreign in cheap price in hindi kam rupye me videsh yatra kaise kare

कैब या स्कूटी

अगर आप स्कूटर चलाना जानते हैं तो कैब बुक करने की बजाय स्कूटर बुक करें। सबसे पहले, स्कूटर पर यात्रा करने से आपका समय और पैसा बचेगा। इससे आप अपनी इच्छानुसार घूम सकेंगे।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles