Homeलाइफस्टाइलLow Budget Travel Place: फैमिली के साथ बजट के...

Low Budget Travel Place: फैमिली के साथ बजट के अंदर घूमिए विदेश, 100 रुपए में मिल जाएगा होटल

Low Budget Travel Place: अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन है या फिर छुट्टियों में कुछ खास प्लान करना चाहते हैं तो अपनी फैमिली के साथ घूमने जा सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि लोग कहीं बाहर इसलिए भी घूमने नहीं जाते हैं क्योंकि बजट प्लान काफी बड़ा हो जाता है लेकिन आज आपकी इस समस्या को ध्यान में रखते हुए हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां आप शिमला मनाली Low Budget Travel Place से कम बजट में ही ट्रेवल कर सकते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यहां पर ठहरने के लिए मात्र ₹100 का होटल मिल जाता है। आप सभी को रणवीर और दीपिका की शादी वाला इटालियन डेस्टिनेशन लेक कोमो तो याद ही होगा, झील के किनारे का खूबसूरत नजारा कौन नहीं देखना चाहता अगर आप भी छुट्टियां मनाना चाहते हैं तो इस जगह पर आ सकते हैं।

कम खर्चे में फैमिली के साथ मनाएं वेकेशन

छोटे खर्चे में विदेश की सैर

यह स्थान यूरोप में उत्तरी मैसेडोनिया के दक्षिण-पश्चिमी भाग और पूर्वी अल्बानिया के बीच पहाड़ी सीमा पर फैला हुआ है। नताशा व्हाइटनी नाम की ट्रैवल व्लॉगर ने अपने टिकटॉक वीडियो में बताया कि इस जगह का नाम लेक ओहरिड है। यह इटली के लेक कोमो जितना खूबसूरत है। फर्क सिर्फ इतना है कि लेक कोमो में रहने की लागत आपके साल भर के बजट को बिगाड़ देगी लेकिन लेक ओहरिड में छुट्टियां बिताना किसी स्थानीय गंतव्य पर जाने जितना ही सस्ता है।

₹100 में होटल हजार में लग्जरी विला

इस खूबसूरत जगह पर आपको सिर्फ 1 पाउंड यानी 102 रुपये में डबल ऑक्युपेंसी होटल रूम मिल सकता है। हालांकि, वह खुद सनसेट लेक हॉस्टल में रुकी थीं, जहां का किराया 7 पाउंड यानी 700 रुपये/रात था। अगर आप ज्यादा लग्जरी चाहते हैं तो 42 पाउंड यानी करीब 4000 रुपये में लग्जरी विला में रह सकते हैं, जिसमें आउटडोर पूल, सनबेड और झील के किनारे का नजारा भी होगा।

क्या-क्या है खूबसूरत जगह

इसके अलावा सिर्फ 3200 रुपये में आपको अंगूर के बाग से वाइन का स्वाद चखने को मिलेगा और 800 रुपये में आपको खूबसूरत झील की नाव यात्रा पर ले जाया जाएगा। चूंकि यह जगह यूनेस्को की विरासत स्थल भी है, इसलिए आपको यहां इतिहास, सुंदरता, वास्तुकला और प्रकृति सभी एक साथ देखने को मिलेंगे। इसलिए यहां आना फायदे का सौदा हो सकता है। क्या आप यहाँ जाना चाहते हैं?

Read More: Shopping In Sarojni Market: महिलाएं झोला भर के करें शॉपिंग, यहां है दिल्ली के सरोजिनी नगर से भी सस्ता मार्केट

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles