Juda With Hair Accessories Hairstyle: किसी भी फंक्शन में जाने से पहले बालों (Hair Style) को किस तरह स्टाइल करें। अगर आप भी इस तरह की प्रॉब्लम में उलझे हो? तो अब आप हो जाएं एकदम टेंशन फ्री। क्योंकि आपके लिए लेकर आए हैं आज कुछ अलग आर्टिकल। इसमें आपको कुछ डिफरेंट हेयर एक्सेसरीज के बारे में बताया जाएगा। जिसे आप अपने जुड़े को काफी बेहतरीन और फैशनेबल (Juda With Hair Accessories Hairstyle) बना सकती हो। तो बिना देरी करें जानिए कौन से हैं ऐसे एक्सेसरीज।
जाली वाला बन Use Net Bun For Juda
भले ही यह काफी पुराना हो। लेकिन यह बात हम सब जानते हैं कि एक बार फिर से पुराना फैशन वापस आ रहा है। ऐसे में इस हेयर एक्सेसरीज की महिलाओं समेत बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के द्वारा भी फ़ॉलो किया जा रहा है। इसमें आप जुड़ा बनाकर अपने जुड़े को इस नेट से कवर सकते हैं। इसमें आपको जुड़ा पिन की भी आवश्यकता होगी।
रोज फ्लॉवर से करें अपना जुड़ा तैयार Rose Flower For Hair Bun
आप अपने बालों को खूबसूरत दिखाने के लिए गुलाब के फूल Rose Flower का इस्तेमाल कर सकती हैं। सबसे पहले आप अपने अकॉर्डिंग हेयर बन बना लें। उसके बाद इसे थोड़ा स्टाइलिश दिखाने के लिए आप इसमें गुलाब के फूल से इसे सजा दें। इसे आपका बन काफी सुंदर दिखेगा। आप चाहे तो बन में रोज पिन भी लगा सकती हैं।
सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड से जुड़ा करें स्टाइल
अगर आप अपनी किट में रखे सामान को फिर से अलग तरह से यूज करना चाहती हैं। तो आप इसे अपने बन में लगा सकती हैं। सबसे पहले आपको अच्छे से बन बनाना है। इसके बाद ब्रेसलेट या नेकलेस को हेयर एक्सेसरीज Hair Accessories की तरह अपने बन के नीचे वाली साइड पर लगा सकते हैंं। इसे आपका बन काफी अट्रैक्टिव लगता है।
गजरे से जुड़ा करें कवर Mogra Gajra Hair Accessories For Hair Bun
बालों को थोड़ा अलग स्टाइल देने के लिए आप अपने बन में मोगरे का गजरा भी लगा सकती हैं। इसे आपके बालों का हेयर स्टाइल काफी खूबसूरत लगता है। मोगरे Mogra Gajra हेयर एक्सेसरीज की तरह भी काम करता है। सबसे पहले आपको अपने बालों का एक बढ़िया और हेवी बन बनाना है। आप चाहे तो हेयर एक्सटेंशन का भी यूज कर सकती हैं। इसके बाद आपको मोगरे के गजरे से अपने बालों को सजाना है।
Tips: इन सबके अलावा आप अपने हेयर क्लिपस से भी अपने बन को स्टाइल कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Bengali Bridal Bun Hair Style: ब्राइडल लुक को बनाना है यूनिक, तो ट्राई करें बंगाली बन हेयर स्टाइल