Homeलाइफस्टाइलJanuary Travel Trip: जनवरी में फैमिली के साथ प्लान...

January Travel Trip: जनवरी में फैमिली के साथ प्लान करें वीकेंड ट्रिप, देखिए केरल के खूबसूरत नजारे

January Travel Trip: घूमना फिरना तो हर किसी को अच्छा लगता है, अगर आप भी घूमने फिरने की शौकीन है तो जनवरी का महीना शुरू हो चुका है। नए साल में आपको अगर अपनी फैमिली के साथ समय बिताना है और जश्न बनाना है तो आप केरल घूमने जा सकते हैं। दरअसल यह जनवरी में लॉन्ग वीकेंड प्लान काफी अच्छा रहने वाला है आपको बता दे की जनवरी में दो लॉन्ग वीकेंड प्लान January Travel Trip है, जिसमें कि आप सफर करने जा सकते हैं पहले इस महीने की सर्दियों का मौसम काफी अच्छा होता है। आप हिल स्टेशन या फिर पहाड़ों पर घूमने जा सकते हैं यहां पर आपको प्राकृतिक सुंदरता छुट्टी मनाने के लिए बेस्ट रहेगी बात करें केरल की तो यहां पर घूमना आपको बहुत पसंद आएगा। जनवरी में घूमने के लिए आप दोस्तों परिवार या पार्टनर के साथ केरल जैसी एडवेंचरस जगह पर जा सकते हैं यहां आपको बहुत मजा आने वाला है।

केरल में कब और कहां घूमें

साल के पहले महीने यानी जनवरी में 13 तारीख को लोहड़ी और 14 और 15 जनवरी को मकर संक्रांति और पोंगल की छुट्टियां हैं। इस दौरान आप अपने तीन दिन के ब्रेक के दौरान किसी यात्रा पर जा सकते हैं। जबकि 26 जनवरी को शुक्रवार है, गणतंत्र दिवस की छुट्टी है और 27 और 28 जनवरी को सप्ताहांत है। आप लगातार तीन दिनों की यात्रा की योजना बना सकते हैं।

मुन्नार

केरल का मुन्नार शहर पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है. मुन्नार में ट्रैकिंग, हाइकिंग और वाइल्डलाइफ स्पॉटिंग जैसी साहसिक गतिविधियों का आनंद लिया जा सकता है। दक्षिण भारत का सबसे बड़ा चाय बागान मुन्नार में है। सर्दियों में यहां का मौसम घूमने के लिए बहुत अच्छा होता है। आप यहां अपने पार्टनर, परिवार और दोस्तों के साथ चाय के बागान, हरे-भरे खेत और खलिहान देखने जा सकते हैं।

थेक्कडी

आकर्षक पेरियार राष्ट्रीय उद्यान केरल के थेक्कडी में स्थित है। यह देश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है। आप यहां परिवार और दोस्तों के साथ कई तरह के जानवरों को देखने के लिए जा सकते हैं। बहुत सारे बाघों और हाथियों को देखने के लिए भी पार्क का दौरा किया जा सकता है। एडवेंचर प्रेमियों के लिए यह जगह बहुत बढ़िया है।

वायनाड

अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर आप केरल के वायनाड जा सकते हैं। आरामदायक छुट्टियाँ बिताने के लिए वायनाड एक बेहतरीन जगह है। यहां घने जंगल, वनस्पति और खूबसूरत पहाड़ियां देखने को मिलती हैं। आप आयुर्वेदिक मसाज या स्पा का भी आनंद ले सकते हैं।

Read More: Best Cafe In Majnu ka Tilla: मजनू का टीला दिल्ली का सबसे बेस्ट स्पॉट, एक बार जरुर करें विजिट

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version