How To Make Kids Mentally Strong: बच्चों को फिजिकली और मैंटेली दोनों तरह से स्ट्रॉन्ग और फिट होना बहुत जरुरी है। बच्चा अपने सामने वाली परेशानी और प्रॉबल्मस को किस तरह डील करता है, ये उसकी पैरेंटिंग पर काफी निर्भर करता है। आज भी अधिकतर बच्चों बेशक पिजीकली तौर पर बहुत मजबूत हो, परंतु मेंटली तौर पर वह काफी ज्यादा कमजोर होते हैं. जिसे बच्चों की पर्सनेलिटी पर भी बहुत ज्यादा असर देखेन को मिलता है। आज यहां पैरेंट्स को कुछ ऐसी बाते बताई जाएगी, जिसे उन्हें पैरेंटिंग (How To Make Kids Mentally Strong) के समय अपने बच्चों को सिखानी बेहद जरुरी हैं।
बच्चों को गलती एक्सेपट करना किखाएं
पैरेंटिंग के दौरान पैरेंट्स अपने बच्चों के ये बात जरुर सिखाएं, कि यदि वह कभी भी कोई गलवती करें, तो उसे मानना बहुत जरुरी होता है। उनकी गलती होने पर आप उन्हें कभी डांटे न। इसे बच्चा समह जाता है और गलती करने के बावजूद भी उसे मानता नहीं है। आपको उन्हें यह बात समझानी होगी, गलती मानने से कोई छोटा नहीं होता है। लेकिन कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए।
बच्चों की बातों को ध्यान से सुनें
कई बार पैरेंट्स अपने कामों में इतना ज्यादा बिजी होते हैं , कि वह अपने बच्चों की बातों को न सुनते हैं और न ही उन्हें अपना स्पेशल टाइम देते हैं। जिस कारण से एक समय के बाद बच्चा उनसे अपनी बाते शेयर करना ही छोड़ देता है और बाद में इसी तरह पैरेंट्स और बच्चों के बीच में कम्युनिकेशन गैप आने लगता है।
बच्चों पर ट्रस्ट करें
पैरेट्स का मानना है कि बच्चे छोटे हैं ,तो वह कोई भी फैसले नहीं ले सकेत हैं। लेकिन यह गलत हैं। बच्चे अपनी उम्र और समझ के हिसाब से ही फैसले लेते हैं। ऐसे में पैरेंट्स को अपने बच्चों पर विश्वास होना जरुरी हैं। उनके द्वारा लिए गए फैसले को एकदम से गलत न बोलें। पहले उनकी बात सुनें और बाद में उन्हें अच्छे से समझाएं। इस तरह बच्चा भी बात तो समझता है और उसे बुरा भी नहीं लगता है।
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: क्या हाइपर पेरेंटिंग डाल रही है बच्चों पर नेगेटिव प्रभाव?