Homeलाइफस्टाइलHotel Booking Tips: अगर ट्रिप को बनाना है बेस्ट,...

Hotel Booking Tips: अगर ट्रिप को बनाना है बेस्ट, तो होटल बुक करते समय इन बातों पर दे ध्यान

Hotel Booking Tips: कहीं भी घूमने जाने के लिए प्लानिंग करते समय कई बातों को ध्यान में रखा जाता है। जिसमें होटल बुक करना सबसे अहम काम होता है। इंटरनेट के चलते डेस्टिनेशन पर पहुंचने से पहले ही आप घर बैठे अपने लिए होटल को देख सकते हैं। होटल की बुकिंग करते समय आप उसकी रेटिंग को भी ध्यान में रखते हैं। अगर आप भी इस विंटर कहीं घूमने का प्लान कर रहें हैं। तो होटल की बुकिंग (Hotel Booking Tips) करते समय गौंर करने वाली ऐसी कुछ महत्वपूर्ण टिप्स में बारे में आपको इस आर्टिकल के तहत जानकारी दी जाएगी। जिससे आपकी छुट्टियां और स्टे शानदार बना सकता हैं।

इन बातों पर दें ध्यान

1. कई होटल्स को करें रिव्यू

Hotel rooms review
Hotel reviews

 जिस जगह पर आपको रुकना है उसके आसपास जितने भी होटल्स हैं जो आपके बजट में हो तो, उन्हें अच्छे से रिव्यू करें। एक ही होटल को देख वहां पर रहने की गलती न करें। 3-4 होटल्स को सेलेक्ट करने के बाद उन्हें आपस में कम्पेयर करें। तुलना करते समय वहां की सुरक्षा, सर्विस और खर्चे पर ध्यान जरुर दें। जरुरी नहीं जैसा इंटरनेट में दिखता है रुम वैसा ही होगा। कई बार लोग दिखावट के चक्कर में अच्छी खासी जगह को खो देते हैं।

2. होटल्स में मिलने वाली सर्विस पर दें ध्यान

Hotel Services
Hotel Services

सही होटल को चुनतें समय कई सारी बातों पर ध्यान देना चाहिए। जितनी ज्यादा सर्विस होगी, उतना बढिया आपको स्टे भी होगा। कुछ होटल्स में रुम चार्ज में ही ब्रेकफास्ट शामिल होता है, जिसके बारे में कुछ लोग अंजान होते है। और ब्रेकफास्ट आदि के लिए अलग से पे करते हैं। इसके अलावा कैब की सर्विस, बेड शेयरिंग आदि में भी कई होटल्स एक्सट्रा चार्ज लेते हैं।  

3. सही रुम का करें सेलेक्शन

Hotel-Rooms
Rooms Selection

 जब भी आप होटल में अपने लिए रुम का सेलेक्शन कर रहें हैं तो कुछ बातों पर ध्यान दें। जैसे कभी भी ग्राउंड फ्लोर पर रुम नहीं लेना चाहिए। ग्राउंड फ्लोर पर रुम लेने से आपको अपना स्पेस अच्छे से नहीं मिल पाता है। इसके बदले आपको हमेशा पहले या दूसरे फ्लोर पर रुम ले चाहिए। वहां आपको किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो सकती है। अगर आपके साथ छोटे बच्चे हैं, तो उनके लिए यह बेस्ट है अन्यथा आपको केवल रात को सोना ही है, तो आपके ग्राउंड फ्लोर पर रुम ले सकते हैं।

Tips: होटल बुक करते समय आपको आधार कार्ड आदि डॉक्यूमेंटस की जरुरत पड़ सकती हैं। इसके अलावा ट्रिप में सभी सामान लेकर ही जाएं। ताकि किसी तरह की परेशानी झेलनी न पडे़।

Akansha Tiwari
Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles