Homeलाइफस्टाइलHome Remedies For Acidity Problems: एसिडिटी की समस्या से...

Home Remedies For Acidity Problems: एसिडिटी की समस्या से छुटकारा दिलाने में ये चीजें करती हैं रामबाण का काम

Home Remedies For acidity Problems: अधिकतर लोगों का मसाले और ऑयली खाना (Oily Food) ज्यादा पसंद होता हैं। लेकिन हर किसी का डाइजेस्टिव सिस्टम (Digestive System) थोड़ा अलग होता हैं जिस कारण से कोई इस तरह के खाने को पचा लेते हैं, तो किसी को अपच, एसिडिटी (Acidity) जैसी समस्याएं देखने को मिलती है। साथ ही, पेट में कई बार जलन या ब्लोटिंग भी होती है।

अगर आपको भी ज्यादा ऑयली और स्पाइसी खाने के बाद इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. तो आज यहां आपको ऐसे कुछ उपाय बताए जाएंगे। जिसकी मदद से आप अपनी (Home Remedies For Acidity Problems) इस परेशानी को काफी कम कर सकती हैं।

सौंफ के पानी का करें सेवन

Saunf Ka Panni
Saunf Ka Panni

आप सभी ने रेस्तरां में देखा होगा कि खाना खाने के बाद हमेशा सौंफ सर्व की जाती हैं।‌ खाना खाने के बाद सौंफ का सेवन करने से डाइजेशन काफी आसानी से होता है। सौंफ में कई सारे तत्व होते हैं, जो पेट से जुड़ी समस्या में एक औषधि की तरह काम करते हैं। आप एसिडिटी या पेट दर्द (Stomach Pain) होने पर सौंफ और पानी का सेवन कर सकते हैं या फिर सौंफ को पानी में अच्छे से उबालें और फिल्टर करें उसके बाद आप इस पानी का पी सकते हैं। इसे आपको काफी राहत मिल सकती हैं।

दही खाएं

Dahi
Dahi

दही शरीर के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है। इसमें कई सारे न्यूट्रीशियन पाए जाते हैं जैसे विटामिन -सी , कैल्शियम और राइबोफ्लेविन जो पेट की हेल्थी रखने में मदद करता है। जब भी आपको एसिडिटी और जलन जैसी परेशानी हो, तो आप तुरंत दही का सेवन कर सकते हैं।

नींबू पानी

Lemon Water
Lemon Water

आप पेट में जलन, गैस या एसिडिटी होने पर नींबू पानी पी सकते हैं। नींबू एसिडिक नेचर का होता हैं। जो पेट में बढ़ रहे पीएच लेवल को मेंटेन करता है‌‌। इसको यूज करने से की तरह की समस्याओं का निपटारा हो सकता है।

गर्म पानी पिएं

Hot Water
Hot Water

कई बार हम ऐसा कुछ खास लेते हैं, जिसे पेट अच्छी तरह से डाइजेस्ट नहीं कर पाता है। जिस कारण से पेट में इंफेक्शन हो जाता है। ऐसे में आपको गर्म पानी का सेवन करना चाहिए। गर्म पानी पेट के लिए काफी बेनिफिशियल होता है। इसका सेवन‌ करने से पेट एकदम साफ रहता हैं। खासतौर से खाली पेट गर्म पानी पेट के साथ-साथ पूरी बॉडी के लिए अच्छा होता है।

Tips: इसके अलावा आप ENO, जीरे का पानी और हींग आदि का भी सेवन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Foods To Eat in Empty Stomach: जानें किन चीजों का खाली पेट सेवन करना होता है बॉडी के लिए हेल्थी

Akansha Tiwari
Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles