Homeलाइफस्टाइलHaunted places in Haryana: भूतिया जगहों पर घूमने का...

Haunted places in Haryana: भूतिया जगहों पर घूमने का है शौक, तो हरियाणा की इन जगहों पर घूम कांप जाएगी रूह

Haunted places in Haryana: आपने बहुत सारी डरावनी कहानियां और फिल्में तो जरूर देखी होगी जो आपको बहुत पसंद भी आते हैं। कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें डरावनी जगह के बारे में सुना काफी अच्छा लगता है। आज हम आपको हरियाणा के उन्हांटेड प्लेस के बारे में बताएंगे जहां लोग अकेले जाने से बेहद डरते हैं यहां की कहानी भी बिल्कुल सच्ची हैं।

हरियाणा में है सबसे डरावनी जगहें

आपको बता दें कि हरियाणा Haunted places in Haryana के इन जगहों पर प्रेत आत्माओं का वास होता है यहां लेकर अपने तरह-तरह की कहानी भी सुनी होगी। अगर आप भी भूतिया कहानी हो को सुनना पसंद करते हैं तो एक बार इन जगहों के बारे में जरूर जान लीजिए अगर आपको यहां घूमने भी है तो आप अकेले जाना पसंद नहीं करेंगे। कई लोग ऐसे होते हैं जो शौक से भूतिया जगह पर घूमने जाते हैं अगर आप भी उनमें से एक हैं तो इस खबर को पढ़ने के बाद आपकी हिम्मत भी नहीं होगी।

Bawri of haryana

हरियाणा की बावड़ी (Bawri of haryana)

अब तक आपने दिल्ली, राजस्थान या मध्य प्रदेश की बावड़ियों के बारे में सुना होगा, लेकिन हरियाणा में स्थित एक रहस्यमयी बावड़ी है जो सबसे डरावनी जगहों में शामिल है। हरियाणा के रोहतक जिले में मौजूद इस बावड़ी के बारे में कहा जाता है कि यहां से कई लोगों के कंकाल भी मिल चुके हैं। कई लोगों का मानना ​​है कि यहां मौजूद कंकाल चोरों के हैं। इसलिए इस बावड़ी को ‘चोरों की बावड़ी’ के नाम से भी जाना जाता है। सूरज डूबने के बाद यहां कोई भी जाने की हिम्मत नहीं करता।

Haunted places in Haryana

होंद चिल्लर (Hondh Chillar)

कहा जाता है कि कई साल पहले यहां नरसंहार हुआ था। इस नरसंहार में हजारों लोग मारे गये थे. कहा जाता है कि यहां मौजूद खंडहरों में आज भी उन लोगों की आत्माएं भटकती रहती हैं। कई लोग तो यहां दिन के उजाले में भी जाने से डरते हैं।

Haunted places in Haryana

चरखी दादरी हरियाणा (Charkhi Dadri Harayana)

चरखी दादरी हरियाणा में स्थित एक छोटी सी जगह है। लेकिन, चरखी दादरी भी एक डरावनी जगह है. अगर आप नहीं जानते तो हम आपको बता दें कि कुछ साल पहले एक विमान हादसा हुआ था जिसमें करीब 349 लोगों की मौत हो गई थी. इस दर्दनाक घटना के बाद यहां कोई भी अकेले जाने से नहीं डरता क्योंकि कई लोगों का मानना ​​है कि चरखी दादरी में आज भी लोगों की आत्माएं भटकती रहती हैं।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles