Homeलाइफस्टाइलरंगों से नई उमंग और गुजिए की स्वाद… होली...

रंगों से नई उमंग और गुजिए की स्वाद… होली के खास मौके पर दोस्तों को भेजें ये प्यारे संदेश

25 मार्च, सोमवार को होली का त्योहार मनाया जा रहा है। लोग अपने परिवार और दोस्तों को रंग लगाकर इसे मनाते हैं। लोग अपने घर आने वाले मेहमानों के लिए तरह-तरह की स्वादिष्ट मिठाइयाँ, छाछ और अन्य व्यंजन बनाते हैं। आप अपने आसपास रहने वाले लोगों के घर जाकर होली मना सकते हैं। लेकिन जो लोग दूर दूसरे शहरों में रहते हैं, उन्हें आप घर बैठे व्हाट्सएप और एसएमएस के जरिए होली की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।होली त्योहार की खुशियों और मस्ती से भरे ये मैसेज भेजकर आप अपने परिवार, दोस्तों और परिचितों को होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

 

1.ऐसे मनाना होली का त्यौहार,

पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,

यह मौका अपनों को गले लगाने का,

तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।

हैप्पी होली !

2.गुलाल का रंग गुब्बारों की मार

सूरज की किरणे खुशियों की बहार

चांद की चांदनी अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार।

होली की शुभकामनाएं

3.हवाओं के साथ अरमान भेजा है,

नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है,

वो हम हैं जिसने सबसे पहले,

होली का राम-राम भेजा।

होली की बधाई आपको !

4.दिल  सपनों से houseful है

पूरे होंगे वो doubtful है

इस दुनिया में हर चीज़ wonderful है

पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही colorful है

5.वसंत ऋतु की बहार

चली पिचकारी उड़ा है गुलाल

रंग बरसे नीले हरे लाल

मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!

6.लाल हो या पीला

हरा हो या नीला

सुखा हो या गिला

एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला

आप सभी को हैप्पी होली !

7. प्यार के रंग से भरो पिचकारी

स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी

ये रंग न जाने न कोई जात न बोली

सबको हो मुबारक हैप्पी होली!

होली की शुभकामनाएं !

8. रंग, पिचकारी है तैयार,

आओ मनाए होली का प्यार त्योहार!

हैप्पी होली मेरे यार

Latest Articles

Exit mobile version