Homeलाइफस्टाइलHair Care Tips: झाड़ू जैसे बालों को बनाए रेशमी...

Hair Care Tips: झाड़ू जैसे बालों को बनाए रेशमी मुलायम, एक हफ्ते लगाएं अंडे और केले से बना हेयरमास्क

Hair Care Tips: सर्दियों का मौसम आ चुका है ऐसे में हमारी त्वचा के साथ-साथ हमारे बाल भी रूखे और बेजान होने लग जाते हैं सर्दियों के मौसम में अक्सर हम गर्म पानी से नहाते हैं। यही कारण है कि गर्म पानी से बालों को धोने पर डैंड्रफ और ड्राइनेस की समस्या होने लग जाती है इस तरह से हमारे बाल भी ड्राई हो जाते हैं। अगर आप भी इस तरह की समस्याओं से छुटकारा पाना चाहती है, तो हेयर स्टाइल बनाने के लिए परफेक्ट हेयर का होना काफी जरूरी है। अगर आप बालों के रूकेपन की समस्या से परेशान हो चुकी है तो ऐसे में आपको अंडे का इस्तेमाल करना चाहिए यह रूखे और झाड़ू जैसे बालों को एकदम मुलायम बना देता है। चलिए जानते हैं कि किस तरह से हम अपने बालों को अंडे और केले के हेयर मास्क से बालों को शाइनी बना सकते हैं।

बालों को मुलायम और शाइनी बनाने का तरीका

ऐसे लगाएं बालों पर अंडा

अंडा बालों को अंदर से ही नहीं बल्कि बाहर से भी स्वस्थ बनाता है। बालों पर अंडा लगाने से बाल रेशमी और चमकदार बनते हैं। अंडे में भरपूर प्रोटीन होता है जो बालों को मॉइस्चराइज और मजबूत बनाता है।

ऐसे बनाएं हेयर मास्क

सबसे पहले एक कच्चे अंडे को तोड़कर एक बाउल में निकाल लें और उसका पीला भाग निकाल लें। आप अंडे में जैतून के तेल की 4-5 बूंदें भी मिला सकते हैं। इससे बाल अधिक मुलायम हो जायेंगे. इसे अच्छे से मिलाएं और मिश्रण को पूरे बालों पर अच्छी तरह से लगाएं। करीब आधे घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें। इस मास्क को हफ्ते में एक बार लगाएं। इससे बाल काफी लंबे और मुलायम हो जायेंगे. बालों का रूखापन भी पूरी तरह दूर हो जाएगा।

बालों पर इस तरह से लगाए केला

बालों के रूखेपन को दूर करने के लिए केला भी प्रभावी रूप से काम करता है। आप केले से ऐसा हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं, जो रूखे और बेजान बालों को एकदम चमकदार बना देगा।


Read More:
Binge Eating Disorder: खाना खाने के बावजूद अगर लगती हैं आपको भूख, तो हो जाएं सतर्क, इस बीमारी के हो सकते हैं लक्षण

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version