Eid Hair Style: त्योहार हर महिला के लिए खास होता है खासकर ईद का पर्व। इस दिन महिलाएं बेहतरीन आउटफिट से लेकर एसेसरीज पर अच्छा खासा पैसा खर्च करती है। अगर आप अपने लुक को अभी बेहतर बनाना चाहते हैं तो आउटफिट से मिलता जुलता हेयर स्टाइल Eid Hair Style भी ट्राई करें। महिलाएं अक्सर हेयर स्टाइल को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में दीजिए एक से बढ़कर एक हेयर स्टाइल दिखाने वाले हैं जो आपको स्टाइलिश लुक देगा। हम आपको कुछ सिंपल हेयर स्टाइल दिखाएंगे जिसे आप ईद के मौके पर ट्राई कर सकती है।
स्लीक हेयरस्टाइल
आजकल लगभग सभी एक्ट्रेसेस को स्लीक हेयरस्टाइल बनाने का शौक है। साड़ी हो या सूट, स्लीक बन हर किसी के साथ बहुत खूबसूरत लगता है। अगर आपका माथा बहुत चौड़ा है तो इसे न चुनें।
वेव हेयरस्टाइल
शरारा सेट के साथ इस तरह का वेव हेयरस्टाइल बहुत खूबसूरत लगता है। अगर आप इसे चुनेंगी तो आपके बाल घने नजर आएंगे और आपका लुक भी काफी अलग दिखेगा।
स्ट्रेट हेयरस्टाइल
अगर आप अपने लुक को सिंपल रखना चाहती हैं तो अपने बालों को स्ट्रेट करके खुला छोड़ सकती हैं। एथनिक वियर के साथ सीधे खुले बाल बहुत अच्छे लगते हैं।
चोटी
चोटी बनाने के बाद आप काफी आरामदायक रहेंगी। ईद की तैयारी के लिए बस अपनी चोटी को थोड़े अलग तरीके से तैयार करें। इसके साथ ही इसमें एसेसरीज लगाना न भूलें।
हल्का कर्ल
अगर आप अपने बालों को पीछे से हल्का कर्ल करेंगी तो ये बेहद खूबसूरत लगेंगे। एथनिक वियर के साथ यह लुक कमाल का लगता है।