Homeलाइफस्टाइलEid Hair Style: ईद पर कैरी करें डिफरेंट लुक,...

Eid Hair Style: ईद पर कैरी करें डिफरेंट लुक, यहां है बेस्ट हेयर स्टाइल

Eid Hair Style: त्योहार हर महिला के लिए खास होता है खासकर ईद का पर्व। इस दिन महिलाएं बेहतरीन आउटफिट से लेकर एसेसरीज पर अच्छा खासा पैसा खर्च करती है। अगर आप अपने लुक को अभी बेहतर बनाना चाहते हैं तो आउटफिट से मिलता जुलता हेयर स्टाइल Eid Hair Style भी ट्राई करें। महिलाएं अक्सर हेयर स्टाइल को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में दीजिए एक से बढ़कर एक हेयर स्टाइल दिखाने वाले हैं जो आपको स्टाइलिश लुक देगा। हम आपको कुछ सिंपल हेयर स्टाइल दिखाएंगे जिसे आप ईद के मौके पर ट्राई कर सकती है।

स्लीक हेयरस्टाइल

आजकल लगभग सभी एक्ट्रेसेस को स्लीक हेयरस्टाइल बनाने का शौक है। साड़ी हो या सूट, स्लीक बन हर किसी के साथ बहुत खूबसूरत लगता है। अगर आपका माथा बहुत चौड़ा है तो इसे न चुनें।

Eid 2023 Try These Unique Hairstyle on Eid Festival and Looks Stylish News in Hindi

वेव हेयरस्टाइल

शरारा सेट के साथ इस तरह का वेव हेयरस्टाइल बहुत खूबसूरत लगता है। अगर आप इसे चुनेंगी तो आपके बाल घने नजर आएंगे और आपका लुक भी काफी अलग दिखेगा।

Eid 2023 Try These Unique Hairstyle on Eid Festival and Looks Stylish News in Hindi

स्ट्रेट हेयरस्टाइल

अगर आप अपने लुक को सिंपल रखना चाहती हैं तो अपने बालों को स्ट्रेट करके खुला छोड़ सकती हैं। एथनिक वियर के साथ सीधे खुले बाल बहुत अच्छे लगते हैं।

Eid 2023 Try These Unique Hairstyle on Eid Festival and Looks Stylish News in Hindi

चोटी

चोटी बनाने के बाद आप काफी आरामदायक रहेंगी। ईद की तैयारी के लिए बस अपनी चोटी को थोड़े अलग तरीके से तैयार करें। इसके साथ ही इसमें एसेसरीज लगाना न भूलें।

Eid 2023 Try These Unique Hairstyle on Eid Festival and Looks Stylish News in Hindi

हल्का कर्ल

अगर आप अपने बालों को पीछे से हल्का कर्ल करेंगी तो ये बेहद खूबसूरत लगेंगे। एथनिक वियर के साथ यह लुक कमाल का लगता है।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles