Homeब्यूटीDrink For Glowing Skin: चांद जैसी क्लीयर और सफेद...

Drink For Glowing Skin: चांद जैसी क्लीयर और सफेद स्किन‌ पाने के लिए मॉर्निंग में इस ड्रिंक का करें सेवन, फॉलो करें टिप्स

Drink For Glowing Skin: चेहरे की स्किन (Face Skin) सबसे ज्यादा सेंसिटिव होती है जिस वजह से उसमें की सारी स्किन प्रॉब्लम्स देखने को मिलती है। चेहरे की इस समस्या से निपटने के लिए अधिकतर महिलाएं की सारे स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इसके बावजूद चेहरे की डलनेस कम होती हैं।‌

इन सभी दिक्कतों के पीछे कई एक खास वजह है खान-पान। आप किस तरह के खाने का सेवन करते हैं, इसका असर भी आपकी स्किन पर देखने को मिलता है। आज यहां आपको एक ऐसे जादुई ड्रिंक (Drink For Glowing Skin) को बनाने के बारे में बताया जाएगा ‌‌जिसे आप आसानी से घर पर बनाकर रोज मार्निंग में खाली पेट पी सकते हैं। यह ड्रिंक आपके चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे और डलनेस को कुछ ही दिनों में गायब कर सकता है।

जादुई ड्रिंक बनाने के लिए जरुरी सामान

इलायची
सौंफ
दालचीनी
अदरक
पानी
अजवायन

इस तरह बनाए जादुई ड्रिंक

सबसे पहले एक बाउल में पानी को अच्छे से गर्म करें।

पानी उबाल आने पर उसमें इन‌ सभी चीजों को डालें।

करीब 5-7 मिनट अच्छी तरह उबाल आने के बाद इसे  एक गिलास में छान कर पिएं।

जादुई ड्रिंक पीने के फायदे

इस ड्रिंक में कई सारे ऐसे पदार्थ शामिल हैं, जो बॉडी के लिए एक औषधि के रूप में काम करते हैं।

इसका सेवन करने से स्किन काफी ग्लो करती हैं, साथ ही चेहरे पर मौजूद दाने-धब्बे और फाइन लाइन्स वैगरह भी कम होते हैं।

इसके अलावा वजन कम करने में भी यह काफी मददगार साबित होता है‌‌।

यह भी पढ़ें: Coconut Oil Benefits: क्या चेहरे के लिए सही है नारियल तेल?

Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles

Exit mobile version