Homeलाइफस्टाइलCouple Travel Places: कपल्स के लिए बेस्ट है ये...

Couple Travel Places: कपल्स के लिए बेस्ट है ये ट्रैवल प्लेसिस, दुनिया के कोने-कोने से घूमने आते हैं लोग

Couple Travel Places: घूमना फिरना हर किसी को बेहद पसंद होता है भारत देश में कई सारी ऐसी खूबसूरती है जहां विदेशी सैलानी घूमने आते हैं। वही आज हम इस आर्टिकल में कपल्स के लिए खूबसूरत जगह पर घूमने की बात बताने वाले हैं जहां पर कपल्स की काफी भीड़ लगती है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक आपको ऐसे टूरिस्ट प्लेस देखने को मिलेगा इसके बारे में आप Couple Travel Places कल्पना भी नहीं कर सकते हैं इनमें से ज्यादातर जगह बर्फीली होती हैं। कपल्स की बात करें तो उन्हें ठंडी मौसम वाली जगह बर्फबारी वाली जगह काफी पसंद होता है। वहीं अगर आप भी अपने पार्टनर को खुश करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए जगह के बारे में जानकर वहां घूमने ले जा सकते हैं।

मनाली – Manali

चाहे सर्दी हो या गर्मी, मनाली हमेशा से ही कपल्स के लिए पसंदीदा जगह रही है। यहां की हरियाली और सुंदरता देखने लायक है। जहां सर्दियों में आप बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं, वहीं गर्मियों में चिलचिलाती धूप से बच सकते हैं। यहां का मौसम सुहाना रहता है.

उदयपुर – Udaipur

उदयपुर को लेक सिटी के नाम से भी जाना जाता है। विदेशी पर्यटकों को भी राजस्थान की ये जगह बहुत पसंद आती है. यहां ज्यादातर लोग डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आते हैं। यहां की पिछोला झील एक बेहद आकर्षक पर्यटक स्थल है। इसके अलावा अंबराई घाट भी खूबसूरती में चार चांद लगाता है।

गोवा – Goa

कपल्स के बीच गोवा सबसे पसंदीदा हनीमून डेस्टिनेशन है। यह सिर्फ कपल्स के लिए ही नहीं बल्कि अन्य लोगों के लिए भी पसंदीदा पर्यटन स्थल है। खासतौर पर यह जगह नाइट पार्टीज के लिए काफी मशहूर मानी जाती है। गोवा अन्य जगहों की तुलना में काफी सस्ता है। इसी वजह से यह काफी मशहूर है.

केरल

दक्षिण भारत की यह जगह कपल्स के लिए भी काफी मशहूर है। मार्च के महीने में इस जगह की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। आपको बता दें कि यह केरल के सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्रों में से एक है। यह चट्टानों, पहाड़ों, ताड़ के पेड़ों से घिरा हुआ है। यहां अक्सर घूमने वालों की भीड़ देखने को मिलती है।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles