Homeलाइफस्टाइलCleaning Tips: तांबे के बर्तन को इस तरह करें...

Cleaning Tips: तांबे के बर्तन को इस तरह करें चकाचक मिनटों में आएगी नई जैसी चमक

Cleaning Tips: हम सभी के घर में तांबे के बर्तन तो जरूर इस्तेमाल किए जाते हैं जो लंबे समय के बाद काले हो जाते हैं, इन बर्तनों को साफ करना काफी मुश्किल होता है। आज इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बात करेंगे जिससे कि तांबे के बर्तन को बिना मेहनत किए आसानी से चमकाया जा सकता है। जो लोग फिटनेस को लेकर अलर्ट रहते हैं वह तांबे के बर्तन में पानी पीते हैं, इसे Cleaning Tips सेहत को फायदा मिलता है कुल मिलाकर देखा जाए तो हर घर में तांबे के बर्तन जरूर पाए जाते हैं। इतना ही नहीं लगातार इस्तेमाल करने की वजह से हवा पानी के संपर्क में आने से यह बर्तन काले हो जाते हैं। हालांकि, इसके कालेपन को पीतांबरी से छुड़ाया जाता है लेकिन कई बार यह खत्म हो जाता है।

दही – Curd

घर में पड़े तांबे के बर्तनों को साफ करने के लिए दही का प्रयोग करें। दही में मौजूद एसिटिक गुण इन बर्तनों को आसानी से साफ कर देता है। आधा कप दही में 3 चम्मच अमचूर पाउडर और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं. अब इस पेस्ट को अपने तांबे के बर्तन पर लगाएं। आपको रगड़ने की जरूरत नहीं है. इस पेस्ट को लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। 15 मिनट बाद स्कॉच ब्राइट से धीरे-धीरे साफ करें। अच्छी तरह धो लें और आपके बर्तन चमक उठेंगे। साफ सूती कपड़े से धोएं.

नमक – Sault

तांबे के बर्तनों से जिद्दी काले दाग हटाने के लिए आप नमक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 3 चम्मच नमक लें, उसमें एक चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच सफेद सिरका और 1 चम्मच विम्स लिक्विड डालें और घोल को अच्छी तरह मिला लें। अब इस मिश्रण को स्कॉच ब्राइट में मिलाएं और तांबे के बर्तन को धीरे-धीरे रगड़ें। 10 मिनट बाद साफ पानी से धो लें. साफ सूती कपड़े से धोएं.

डिटर्जेंट – Ditergent

तांबे के बर्तन को बिल्कुल नया बनाने के लिए इसे रात भर साबुन या डिटर्जेंट पानी के घोल में भिगो दें। सुबह इसे स्कॉच ब्राइट से रगड़कर साफ कर लें। ये बर्तन साफ ​​नजर आने लगेंगे. साफ सूती कपड़े से धोएं.

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles