Homeलाइफस्टाइलClean White Clothes: सफेद कपड़ों में लानी है नई...

Clean White Clothes: सफेद कपड़ों में लानी है नई जैसी चमक, तो इन तरीकों से धब्बों को करें दूर 

Clean White Clothes: सफेद रंग (White Color) के कपड़े पहनना तो हर किसी को पसंद होता है, लेकिन उसकी चमक को मेंटेन करना कोई मामूली बात नहीं है। अक्सर कई बार देखा जाता है कि कुछ खाते हुए अचानक से सफेद कपड़े पर धब्बे लगना (Stain) और पीलापन आने से उसकी चमक गायब हो जाती है। सफेद कपड़े पर ज़रा सा स्टेन भी उस कपड़े को खराब कर देता है। वेसे तो लोग इन दागों को मिटाने के लिए कई सारे डिटर्जेंट पाउडर(Detergent Powder) का इस्तेमाल करते हैं। आज इस आर्टिकल में आपको ऐसे कुछ चीजों के बारे में बताया जाएगा , जिसे इस्तेमाल कर आप कपड़ों में लगे धब्बों को गायब (Remove stains from White clothes) कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें : दिन में झपकी लेना क्यों है जरुरी? जानें Power Nap के Benefits

नींबू के रस (lemon juice) का करें इस्तेमाल

व्हाइट कपड़ों पर लगे धब्बे और दाग को दूर करने के लिए आप उस स्थान पर केवल नींबू के रस को निचोड़कर उसे अच्छे से रगड़ सकते हैं। ऐसा करने से उस जगह पर लगे धब्बे आसानी से साफ हो जाते हैं। कई बार ब्लीचिंग पाउडर घर पर न मिलने पर आप नींबू का यूज कर सकते हैँ। नींबू एक ऐसी चीज है, जो आसानी से घरों में मिल जाती है।  

डिटर्जेंट (Detergent) में करें ब्लीचिंग पाउडर (Bleaching powder) मिक्स

अगर आपको भी किसी सफेद कपड़ें में दाग या धब्बे लगने के कारण वह खराब हो गए हैं, तो आप उन्हें ब्लीचिंग पाउडर (bleaching powder) की मदद से क्लिन कर सकती हैं। दाग के साथ-साथ यह पीलापन भी दूर करने में मदद करते हैं। इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको ब्लीचिंग पाउडर को सरफ के पानी में मिक्स करना है। उसके बाद आप इसमें व्हाइट कपड़े डालकर उसे 10 मिनट तक रखें रखना हैं। बाद में कपड़ों को अच्छे से रगड़कर साफ पानी से धोना हैं। अगर ब्लीचिंग पाउडर नहीं है, तो आप बेकिंग सोडा (Baking Soda) भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वह भी एक अच्छा विकल्प है।

सिरके का करें इस्तेमाल (Apply Vinegar)

सफेद कपड़ों में लगे स्टेन और पीलेपन को दूर भगाने के लिए आप सफेद सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में आप गर्म पानी में सिरका मिक्स करके उसमें कपड़ों को डाल सकती है । 15 से 20 मिनट बाद उस दाग लगे वाले हिस्से को एक बार ब्रश की मदद से रगड़े। इस तरह आपके कपड़े पर लगे दाग, धब्बे और पीलापन मिनटों में सब दूर हो जाएगा।

Tips: सफेद कपड़ों को धोते समय हमेशा गर्म पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा याद रखें कि सूती कपड़ों में कम ब्लीचिंग पाउडर का यूज किया जाएं , अन्यथा उनके फटने का डर होता है।

यह भी पढ़ें :Google Search Year In 2023: शादी में कैरी करें यह Trending blouse, बदल देगा आपका लुक

Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles

Exit mobile version