Homeलाइफस्टाइलClean Silver Payal At Home: चांदी के पायल की...

Clean Silver Payal At Home: चांदी के पायल की चमक पड़ गई है फीकी, तो इस तरह करें साफ

Clean Silver Payal At Home: कुछ गहने ऐसे भी होते हैं जो महिलाएं रोजाना पहनना पसंद करती हैं जैसे की पायल सुहागिन महिलाओं के पैरों में हमेशा रहना चाहिए लेकिन रोज-रोज पहनने से यह काले भी हो जाते हैं। लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको गंदे चांदी की पायल को साफ Clean Silver Payal At Home करने के बेहतरीन तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपका पायल एकदम चमक जाएगा। कई बार ऐसा होता है कि रोजाना इस्तेमाल करने के साथ आभूषण काले पड़ने लग जाते हैं समय-समय पर इन्हें साफ करना जरूरी होता है ऐसे में आपको नीचे कुछ टिप्स दिए गए।

चायपत्ती से साफ करें पायल

  • चायपत्ती से पायल साफ करने के लिए सबसे पहले एक छोटे बर्तन में एक कप पानी डालें। अब इस पानी वाले बर्तन को गर्म होने के लिए स्टोव पर रख दें. इसमें आधा चम्मच चायपत्ती डालें और 2 मिनट तक उबलने दें. इसके बाद बर्तन में आधा चम्मच वॉशिंग पाउडर डालें और उबाल आने तक इंतजार करें. इसके बाद चांदी की पायल और अंगूठी को इस तरल पदार्थ में डाल दें और इसे 2 मिनट तक उबलने दें. इसके बाद पायल को निकालकर ब्रश की मदद से हल्के हाथों से रगड़कर साफ कर लें।
  • इसके अलावा आप पानी में नींबू और नमक मिलाकर भी चांदी के बर्तनों और आभूषणों को साफ कर सकते हैं। बस इस पेस्ट को बर्तनों और गहनों पर लगाएं और स्क्रब से साफ कर लें।
  • इसके अलावा आभूषणों और बर्तनों को साफ करने का एक और आसान तरीका है टमाटर सॉस। इससे आपकी चांदी की पायल भी चमक उठेगी। इसके अलावा आप टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

नामक नींबू से करें साफ

  • अगर चांदी की पायल काली पड़ गई है, तो सबसे पहले आप एक नींबू को काट लें।
  • एक प्लेट में 2 चम्मच नमक रखें।
  • फिर कटे हुए नींबू में से बीज निकाल दें और नींबू को नमक की प्लेट में डाल दें।
  • थोड़े देर तक नींबू को ऐसे ही रहने दें , फिर कुछ देर बाद इससे चांदी को रगड़ें।
  • इस तरह आपकी चांदी पर बैठी मिट्टी भी साफ हो जाएगी और इसका कालापन भी दूर हो जाएगा।
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version