Homeलाइफस्टाइलChristmas Santa Dresses: क्रिसमस पर अपने बच्चें को बनाएं...

Christmas Santa Dresses: क्रिसमस पर अपने बच्चें को बनाएं सांता क्लॉस, पहनाएं ये ड्रेसेज

Christmas Santa Dresses: साल का आखिरी महीना चल रहा है ऐसे में 25 दिसंबर के दिन हर कोई अपने-अपने अंदाज में क्रिसमस का फेस्टिवल मनाएगा। अगर आपके घर में भी छोटा बच्चा है और आप उसे सेक्रेट संता बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए ड्रेस जरूर ट्राई करें। क्रिसमस के मौके पर बच्चों को सेंटा बनाने के लिए जरूरी चीजों की जरूरत होती है जिसे बताया गया है। वैसे हम सभी जानते हैं कि क्रिसमस बच्चों के लिए बहुत खास होता है स्कूल में भी क्रिसमस पर छोटे बच्चों को सांता क्लास बनकर आने को कहते हैं। अगर आप भी अपने बच्चों को सांता क्लॉज बना रहे हैं तो कुछ कपड़ों की जरूरत पड़ेगी जिसे देख लीजिए। अगर आपका बच्चा भी 25 दिसंबर के दिन संता क्लोज बन रहा है तो बैग टोपी और ड्रेस की जरूरत होगी जिससे आप आइडिया ले सकते हैं।

बच्चों के लिए सांता क्लॉज के बेस्ट ड्रेसेज

टोपी

आपके लिए टोपी खरीदना जरूरी है. सांता जैसा दिखने के लिए आपके पास सांता क्लॉज जैसी टोपी होना बहुत जरूरी है। आप चाहें तो अपने बच्चे के साइज के हिसाब से किसी भी दुकान से सांता जैसी टोपी खरीद सकते हैं। ड्रेस के साथ कैप पहनना बहुत जरूरी है. ऐसे में आपका बच्चा बिलकुल सांता क्लॉज जैसा दिखेगा.

दाढ़ी

आप चाहें तो अपने बच्चों को सांता क्लॉज जैसा दिखाने के लिए उनकी दाढ़ी भी बना सकते हैं। दाढ़ी लगाने के बाद आपका बच्चा बिल्कुल सांता क्लॉज जैसा दिखने लगेगा। इन टिप्स को अपनाकर आप कम बजट में अपने बच्चों को सांता क्लॉज की तरह तैयार कर सकते हैं।

बैग

आप क्रिसमस के दिन बैग की जगह बैग भी दे सकते हैं। इससे आपके बच्चे का पूरा लुक कंप्लीट हो जाएगा। कंप्लीट लुक से आपका बच्चा बेहद खास दिखेगा। इस तरह से तैयारी करने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा.

Read More: Christmas Travel Places: दोस्तों के साथ इन जगहों पर मनाई क्रिसमस, यादगार रहेगा ट्रिप

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version