Homeलाइफस्टाइलBest Places To Visit In Ajmer: अजमेर के इन...

Best Places To Visit In Ajmer: अजमेर के इन खास जगहों पर जाकर करें अपना वीकेंड स्पेंड, सस्ते में होगी शानदार ट्रिप

Best Places To Visit In Ajmer: शुक्रवार की रात होते ही दोस्तों के साथ किसी नए ट्रिप के लिए प्लान बनाने का अपना ही एक अलग मजा है। जिन भी लोगों को नई-नई जगह एक्सप्लोर करना पसंद होता है, वह वीकेंड का पूरे हफ्ते बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन बार-बार किसी दूर हिल स्टेशन या बीच जैसी जगहों पर जाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में आपको अजमेर में कुछ ऐसी बेहतरीन जगहों (Best Places To Visit In Ajmer) के बारे में जानने को मिलेगा। जहां आप अपने परिवार या फ्रेंड संग एक क्वालिटी वाला वीकेंड स्पेंड कर सकते हैं। इसके अलावा आपको इन जगहों पर घूमने के लिए ज्यादा पैसों को खर्च करने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी। आप कम बजट में भी इस ट्रिप को पूरा कर सकते हैं। तो चलिए जानें इन जगहों के बारे में।

नसियां अजमेर 

अजमेर के पृथ्वीराज मार्ग में सोनी जी का जैन मंदिर काफी प्रसिद्ध है। इसे सोनी जी की नसियां अजमेर भी कहते हैं। अजमेर में स्थित सभी जैन मंदिरों में यह मंंदिर सबसे ज्यादा जाना-माना है। यह मंदिर जैन इस धर्म के पहले तीर्थकर की याद में बनाया गया है। इस मंदिर को काफी खूबसूरत तरीके से बनाया गाय है। सबसे ज्यादा पसंद आने वाला इस मंदिर का कक्ष है। आप इस जगह पर जरुर जाएं।

पहाड़ियों पर बना तारागढ़ किला

अदर आपको पहाड़ों को देखना अच्छा लगता है, तो आप अजमेर में स्थित इस तारागढ़ किले पर जरुर जाएं। यहां पर आए सभी टूरिस्ट की यह पहली पसंद है। यह किला एकदम पहाड़ों की खड़ी ढलान पर बना हुआ है। यह जगह घूमने के लिए मजेदार है। यहां से आप ढलते हुए सूरज को भी आसानी से देख सकते हैं।

मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह

तारागढ़ किले के अलावा आप अजमेर में स्थित मोइनुद्दीन चिश्ती शरीफ पर भी जा सकते हैं। यह अजमेर शरीफ काफी धार्मिक स्थलों में से एक हैं। इस दरगाह की मान्यता न केवल अजमेर बल्कि पूरे भारत में हैं। बॉलीवुड के कई सारे जाने-माने सितारे इस दरगाह में आकर अपनी इच्छा जाहिर करते हैं और बाद में जब वह इच्छा पूरी हो जाती हैं, तो वहां पर वह चाहर भी चढ़ाते हैं। आप भी इस दरगाह पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Delhi Cafe: दिल्ली के इन टेडी थीम कैफे में पार्टनर के साथ करें डिनर, खुशी से झूम उठेगी गर्लफ्रेंड

 

 

Akansha Tiwari
Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles