Homeलाइफस्टाइलBest Night Life: न्यू ईयर पर दोस्तों के साथ...

Best Night Life: न्यू ईयर पर दोस्तों के साथ लीजिए नाइटलाइफ का मजा, बनाइए इन जगहों का प्लान

Best Night Life For New Year: अगर आपने अभी तक न्यू ईयर का कोई प्लान नहीं बनाया है तो आपको जल्दी इस आर्टिकल को पढ़ना चाहिए। अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन है और नई-नई जगह को एक्सप्लोरर करना चाहते हैं। खासकर खाने के स्वाद के साथ अच्छी जगह पर घूमना चाहते हैं तो आपको दोस्तों के साथ नाइटलाइफ पर निकल जाना चाहिए दरअसल न्यू ईयर आने में कुछ ही दिन बचे हुए हैं। इससे पहले आपको दोस्तों के साथ फोटोस वीडियो बनाकर अपनी यादों को कैद कर लेना चाहिए। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ शहरों की नाइटलाइफ के बारे में बताएंगे जो काफी अट्रैक्टिव है, जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती कर सकते हैं। अगर आप भी नाइटलाइफ को एंजॉय करना चाहते हैं तो इन जगहों के बारे में जान लीजिए।

नाइट लाइफ के लिए एक्सप्लोर करें ये जगहें

मुंबई

नाइट लाइफ का मजा लेने के लिए आप मुंबई जा सकते हैं। यहां आप न केवल पब में जा सकते हैं, बल्कि ड्राइविंग, डांसिंग, शराब पीना, समुद्र तटों पर जाना, मरीन ड्राइव, चौपाटी बीच, नरीमन पॉइंट और फोर्ट रोड पर सड़क किनारे ढाबों और रेस्तरां में स्वादिष्ट भोजन का स्वाद लेना भी पसंद कर सकते हैं। ले जा सकते हैं।

गोवा

जब बात नाइट लाइफ की हो तो गोवा इसमें कैसे पीछे रह सकता है। गोवा तो हर कोई जाना चाहता है, लेकिन आपको यह भी जानना चाहिए कि गोवा अपने समुद्र तटों के अलावा अपनी नाइट लाइफ के लिए भी मशहूर है। यहां आप अंजुना बीच समेत अन्य बीचों पर नाइट लाइफ का मजा ले सकते हैं।

बैंगलोर

अगर आप जवान हैं और अपने दोस्तों के साथ नाइट लाइफ में भरपूर मजा करना चाहते हैं तो बेंगलुरु जा सकते हैं। इस सिलिकॉन वैली शहर को भारत की पब राजधानी के रूप में भी जाना जाता है। यहां एमजी रोड की नाइट लाइफ देखने लायक है।

Read More: Christmas Celebration Ideas: घर पर ही शानदार तरीके से सेलिब्रेट करें क्रिसमस, फैमिली के साथ बताएं क्वालिटी टाइम

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version