Homeलाइफस्टाइलBest Food Place In Delhi: अगर खाने के है...

Best Food Place In Delhi: अगर खाने के है शौकीन, तो दिल्ली की इन जगहों पर लीजिए जायके का चटकारा

Food Place In Delhi: खाना पीना तो हर किसी को पसंद होता है हर कोई चाहता है कि वह चटपटा मसालेदार खाना शौक से खाएं। वही दिल्ली की बात करें तो दिल्ली एक ऐसी जगह है जहां पर पहनने ओढ़ने से लेकर खाने-पीने तक का खास ख्याल रखा जाता है। दरअसल जो लोग खाने-पीने के शौकीन होते हैं, वह अक्सर ऐसी जगह की तलाश करते हैं जहां पर नया स्वाद मिल सके दुनिया भर में आप कहीं भी जाएं आपको हर जगह अलग-अलग तरह का खाना मिल जाता है। लेकिन अगर बात दिल्ली की हो तो यहां पर खाने का स्वाद काफी अच्छा होता है। 

दिल्ली की इन जगहों पर ले खाने का मजा

अगर आप दिल्ली के आसपास के इलाके में रहते हैं तो हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसी जगह के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर आप खाने का स्वाद ले सकते हैं और चटकारा मारकर खाना खा सकते हैं।

दिल्ली हाट

दिल्ली हाट अपने अलग-अलग स्वाद के खाने के लिए काफी मशहूर है। आईएनए के पास स्थित इस जगह पर आपको हैदराबादी बिरयानी से लेकर राजस्थानी थाली तक सब कुछ मिलेगा। इसके अलावा आपको यहां महाराष्ट्र, बंगाल, उड़ीसा आदि जगहों के स्वादिष्ट व्यंजन भी आसानी से मिल जाएंगे।

हडसन लेन

खाने का स्वाद चखने के लिए आप हडसन लेन भी जा सकते हैं। यह जगह खासतौर पर कॉलेज के बच्चों के लिए है। यहां आपको कबाब, मोमोज, रिसोट्टो आदि मिलेंगे। इसके अलावा यहां आपको शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह का खाना मिलता है और वह भी स्वाद से भरपूर।

चांदनी चौक

चांदनी चौक में आप न सिर्फ शॉपिंग कर सकते हैं बल्कि यहां मिलने वाले अलग-अलग तरह के खाने का स्वाद भी बेहद खास है। चाहे पराठा स्ट्रीट के परांठे हों या छोले-भटूरे और कचौरी आदि। आप यहां कई तरह के खाने का स्वाद ले सकते हैं।

Read More: Christmas Celebration Ideas: घर पर ही शानदार तरीके से सेलिब्रेट करें क्रिसमस, फैमिली के साथ बताएं क्वालिटी टाइम

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version