Homeलाइफस्टाइलBenefits of Eating Khichdi: खिचड़ी का नाम सुनते ही...

Benefits of Eating Khichdi: खिचड़ी का नाम सुनते ही क्या आप भी फेर लेते है मुंह? जानें इसे खाने के बेनिफिट्स

Benefits of Eating Khichdi: आमतौर पर खिचड़ी khichadi का नाम सुनते ही लोगों का मुंह बन जाता हैं लोगों का मानना है कि खिचड़ी केवल बीमार होने के समय ही खाई जाती है। हालांकि खिचड़ी का सेवन करने से बॉडी को कई सारे फायदे होते हैं। 14 जनवरी को मनाई जाने वाली मकर संक्रांति Makar Sankranti में खिचड़ी बनाना काफी शुभ माना जाता है। आज इस आर्टिकल में आपको खिचड़ी खाने से शरीर होने वाले फायदे (Benefits of Eating Khichdi) के बारे में बताया जाएगा।

कम होता है वजन

अगर आप अपनी डाइट में खिचड़ी शामिल करते हैं तो यह आपके वेट के लिए काफी अच्छा है। खिचड़ी आपके वजन को कम करने में मदद करता है। खिचड़ी मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल में रखता है। अगर आप वजन करने की सोच रहे हैं तो खिचड़ी आपके लिए बेस्ट है।

शरीर के लिए है पौष्टिक

खिचड़ी को शरीर के लिए बैलेंस‌ डाइट माना जाता है। खिचड़ी में प्रोटीन, विटामिन्स, कार्बोहाइड्रेट्स और मिनिरल्स मौजूद होते हैं जो शरीर के लिए काफी जरुरी होते हैं। खिचड़ी में चावल, दाल और आप अपने अनुसार सब्जियां भी डाल सकते हैं। इसे खाने से शरीर को भरपूर ताकत भी मिलती है।

बीमारियों से रखें दूर  Best For Health

खिचड़ी खाने से शरीर दिल , बीपी संबंधित सभी बीमारियों से दूर रहता है। खिचड़ी में ऑयल , मिर्च – मसाले आदि कम मात्रा में डाले जाते हैं, जो आपकी बॉडी के लिए बढ़िया होता है। यदि आपको दिल, डायबिटीज और बीपी से जुड़ी कोई बीमारी है तो खिचड़ी का सेवन कर सकते हैं।

डाइजेशन में आसान

खिचड़ी को न केवल बनाना आसान है बल्कि यह आसानी से पच भी जाती है। पाचन और कब्ज से जुड़ी समस्या के लिए खिचड़ी काफी सही है। प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए भी खिचड़ी खाना फायदेमंद माना जाता है।

Tips: आप अपने टेस्ट के अनुसार खिचड़ी को बना सकते हैं। इसे आप और स्वादिष्ट बनाने के लिए अचार और दही भी शामिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Rasam Recipe: लंच में बनाएं दीपिका पादुकोण की फेवरेट डिश, टेस्ट कर उंगलियां चाटते रहेंगे

Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles

Exit mobile version