Homeलाइफस्टाइलBenefits Of applying Aloe vera on Hairs: इस तरह...

Benefits Of applying Aloe vera on Hairs: इस तरह से काम करता है बालों के लिए एलोवेरा जेल, पढ़ें आखिर क्या है इसके उपाय

Benefits Of applying Aloe vera on Hairs: आजकल सामान्य तौर पर सबके घरों में एलोवेरा Aloe vera का पौधा होता है। यह न केवल घर की सुंदरता को बढ़ाता है। साथ ही, यह आपके अन्य कई सारे कामों के लिए भी फायदेमंद साबित होता है। ठंड़ के दिनों में स्किन और बालों का ड्राई (Dry Hair)), रफ हो जाना मामूली बात है। ऐसे में एलोवेरा जेल एक औषधि के रुप में काम कर इन दिक्कतों से राहत दिलाता है। आज इस लेख में आपको एलोवेरा जेल को हेयर में किस तरह अप्लाई करने और उसे होने वाले बेनिफिट Benefits Of applying Aloe vera on Hairs के बारे में बताया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips With Ghee: त्वचा में मुलायमपन और निखार लाने के लिए इस तरह रुटीन में शामिल करें देसी घी, ये हैं इसके फायदे

बालों को बनाएं स्ट्रॉन्ग Benefits Of Aloe vera

applying Aloe vera on Hairs
applying Aloe vera on Hairs

यदि आपके बाल भी जरुरत से अधिक टूटते (Hair fall) हैं, तो आपको अपने हेयरस पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए। सही मात्रा में बालों को पोषण नहीं मिलने के कारण वह कमजोर होने लगते हैं। एलोवेरा जेल में विटामिन ए समेत अन्य तत्व होते हैं, जो बालों को मजबूत बनाते हैं। साथ ही सिर के डेमेज सेल्स को भी रिपेयर करने में मदद करते हैं। इसे बालों की चमक भी वापस आ जाती है।

बालों की चिपचिपे होने से बचाएं

आजकल हेयर वॉश करने के लिए इस्तेमाल करने वाल शैम्पूस में कई सारे ऐसे कैमिकल्स मिले होतें हैं। जो बालों को धोने के बाद भी ऑयली और चिपचिपे कर देते हैं। इसके अलावा स्कैल्प पर जमा तेल बालों को और भी अधिक चिपचिपा और गंदा कर देता है।

Reduce Hair Oil
Reduce Hair Oil

खुजली को करें कम Aloe vera on Hairs

ठंड़ में बाल को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल किया जाता है। जिस कारण से बालों में डेंड्रफ की समस्या सबसे देखी जाती है। बालों में डेंड्रफ के होने से खुजली भी बहुत ज्यादा लगती है। ऐसे में बालों में अच्छे से एलोवेरा जेल को लगाकर आप अपनी सिर की खुजली को शांत कर सकते हैं।

जानें बालों में एलोवेरा जेल को अप्लाई करने का सही तरीका

बालों में आप एलोवेरा जेल को कई तरह से लगा सकते हैं :-

आप कोकोनेट ऑयल में एलोवेरा जेल को मिलाकर अपने बालों में अच्छे से लगाकर थोड़ी देरी को बालों को वैसे ही रहने दें। फिर एक घंटे बाद आप अपना हेयर वॉश कर सकते हैं।

आप नींबू की कुछ बूंदों को एलोवेरा जेल में मिलाकर सिर की सतह पर अच्छे से रगड़ कर मसाज कर सकते हैं। फिर एक घंटे बाद आप अपना हेयर वाश कर सकते हैं।

Tips: इन सब परेशानी के अलावा यदि आपके बालों की ग्रोथ की बहुत कम हैं, तो भी आप एलोवेरा जेल का यूज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Saunf Khane ke Fayde: सौंफ खाने से बॉडी को होते हैं कई फ़ायदें, आज से ही करें इसका सेवन

Akansha Tiwari
Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles