Homeलाइफस्टाइलBathroom Cleaning Products: महिलाएं इन चीजों से साफ करें...

Bathroom Cleaning Products: महिलाएं इन चीजों से साफ करें अपना बाथरूम, मेहमान के आने पर नहीं होगी शर्मिंदगी

Bathroom Cleaning Products: बाथरूम को साफ रखना महिलाओं के लिए बहुत चैलेंजिंग होता है क्योंकि हम सभी के बाथरूम में वाइट कलर के टाइल्स होते हैं जिन पर एक बार दाग धब्बे लग जाए तो हटते नहीं है। ऐसा भी होता है कि हमारे घर मेहमान आते हैं और वह हमारा बाथरूम यूज करते हैं ऐसे में हमें शर्मिंदगी होती है क्योंकि हमारा बाथरूम गंदा दिखता है। अगर आप अपने Bathroom Cleaning Products बाथरूम को चमकाने चाहती हैं तो बॉथरूम क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल जरूर कीजिए। आपको ऑफलाइन कई सारे बॉथरूम क्लीनिंग प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप अपने बाथरूम को चमका सकती है। तो चलिए जानते हैं कि किन प्रोडक्ट से आपका बाथरूम एकदम चकाचक हो जाएगा।

बाथरूम साफ करने के लिए बेस्ट प्रोडक्ट्स

Bathroom Cleaning Products

एसिड

आप एसिड की मदद से अपने टॉयलेट को साफ कर सकते हैं। हालांकि, कोई भी दुकानदार आपको इतनी आसानी से एसिड नहीं देगा. तय नियमों के मुताबिक इसे खरीदने के लिए आपको अपना आधार कार्ड ले जाना होगा. आइए जानते हैं एसिड का इस्तेमाल कैसे करें. ध्यान रखें कि एसिड कहीं भी न गिरे। एसिड की मदद से बाथरूम साफ करते समय आपको पूरी सावधानी बरतनी होगी। छोटी सी गलती से आपका शरीर भी जल सकता है. हालाँकि, एसिड एक ऐसा पदार्थ है जिसकी मदद से जिद्दी से जिद्दी दाग ​​को भी मिनटों में हटाया जा सकता है।

Bathroom Cleaning Products

क्लीनिंग टैबलेट

अगर आप चाहते हैं कि आपका बाथरूम मिनटों में साफ हो जाए तो आपको इसे साफ करने के लिए क्लीनिंग टैबलेट का इस्तेमाल करना होगा। यह टैबलेट रसायन छोड़ता है जिससे गंदगी और बैक्टीरिया मिनटों में गायब हो जाते हैं। इसे आपको सीधे टॉयलेट टैंक में डालना होगा। इस टैबलेट का उपयोग करने से पहले आपको पैकेट पर दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए।

how to clean dirty bathroom

बेकिंग सोडा

सबसे पहले आपको एक मिश्रण तैयार करना होगा. जिसमें आपको सिरका और बेकिंग सोडा मिलाना होगा. यह सब शौचालय में डालो। कुछ देर बाद आपको ब्रश की मदद से पूरे टॉयलेट को साफ करना होगा। एक घंटे बाद पूरे टॉयलेट को पानी की मदद से साफ कर लें।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles