Homeलाइफस्टाइलBanarasi Saree Styling Ideas: घर पर पड़ी पुरानी बनारसी...

Banarasi Saree Styling Ideas: घर पर पड़ी पुरानी बनारसी साड़ी, तो ऐसे करें इस्तेमाल

Banarasi Saree Styling Ideas: पूरे भारत में सबसे पुरानी और पारंपरिक साड़ियों की सूची में बनारसी साड़ी सबसे पहले आती है। बनारसी साड़ियों का डिज़ाइन भले ही पुराना हो लेकिन उनकी चमक कभी कम नहीं होती, यही बात इन साड़ियों को खास बनाती है। इनकी चमक सालों साल तक बरकरार रहती है। बनारसी साड़ी से आप किसी भी तरह की फैंसी ड्रेस बना सकती हैं।
भारतीय महिलाएं साड़ियां पहनने से ज्यादा उन्हें खरीदना पसंद करती हैं। इस वजह से कई साड़ियां उनके वार्डरोब में ही पड़ी रह जाती हैं और चलन पुराना होने के कारण महिलाएं इन्हें दोबारा नहीं पहन पाती हैं। लेकिन आप इन साड़ियों का इस्तेमाल करके कुछ स्टाइलिश ड्रेसेस बना सकती हैं।

छोटी स्कर्ट

किसी भी ऑफिस इवेंट के लिए आप बनारसी साड़ी का इस्तेमाल कर शॉर्ट स्कर्ट बना सकती हैं। इस तरह की स्कर्ट आपके लुक में रॉयल्टी और एलिगेंस जोड़ देगी। इस तरह की स्कर्ट बनाने के लिए आप ब्रोकेड फैब्रिक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। स्कर्ट के लुक को निखारने के लिए आप इसमें मैटेलिक बटन लगवा सकती हैं और इसे आरामदायक बनाने के लिए कमर में इलास्टिक लगवा सकती हैं।

साड़ी के साथ बनारसी जैकेट

ठंड के मौसम में आप इस तरह की जैकेट से साड़ी का लुक बढ़ा सकती हैं। इसके लिए आप अपने आउटफिट से मैच करती हुई लॉन्ग जैकेट बनवा सकती हैं। इस लुक में आप न सिर्फ स्टाइलिश दिखेंगी बल्कि ठंड से भी बची रहेंगी। अगर आप अपनी साड़ी को इस तरह से स्टाइल करेंगी तो लोगों की नजरें आपसे नहीं हटेंगी।

स्टाइलिश बनारसी कुर्ता

आपने कई सेलिब्रिटीज को बनारसी कुर्ता पहने देखा होगा। इस लुक को रीक्रिएट करने के लिए आप बनारसी साड़ी से स्टाइलिश सूट और कुर्ता बना सकती हैं। इस तरह का सूट आपको किसी भी पार्टी या फंक्शन में रिच लुक देगा। आप चाहें तो बस एक कुर्ता बनवा लें और इसे प्लेन पलाज़ो या शरारा के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

बनारसी लहंगा

शादी का सीजन आते ही लड़कियां लहंगे के डिजाइन ढूंढना शुरू कर देती हैं। अगर आप अपनी दोस्त की शादी में डिफरेंट लुक चाहती हैं तो घर पर पड़ी किसी भी बनारसी साड़ी से लहंगा बनवा सकती हैं। इस तरह का लहंगा आपको मार्केट में नहीं मिलेगा इसलिए आप पार्टी में सबसे अलग दिखेंगी।

Latest Articles