Hair Mask For Winter: सर्दियों का मौसम आते ही स्किन (Skin) के साथ बाल भी बेजान और डल होने लगते हैं। स्किन को डल होने से बचाने के लिए कई सारे प्रोडेक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसी बीच लोग बालों (Treatment of hairs) की देखभाल अच्छी तरह से नहीं कर पाते हैं। जिसकी वजह से इसकी चमक समय के साथ खोने लगती है। बेजान बालों से राहत पाने के लिए बालों की थोड़ी अलग से केयर (Hair care) करनी पड़ती है। आज आपके लिए कुछ ऐसे ही हेयर मास्क (Hair Mask For Winter) के बारे में इस आर्टिकल के द्वारा बताया जाएगा , जिसकी मदद से आपकी बालों से जुड़ी सभी समस्याएं दूर हो जाएगी।
दूध और हनी (Honey) का मास्क
ठंडी हवाओं के चलते बाल अपनी नमी खोने लगते हैं। जिसके कारण नह बेजान और रफ होने लगते हैँ। ऐसे में आपको अपने बालों पर शहद और दूध को अच्छे मिक्स करके हेयरस पर लगाना चाहिए। इस हेयर मास्क को लगाने से बाल काफी मुलायम होते हैं। और बालों को पूरा पोषण भी मिलता है। इस मास्क को आपको आपने बालों पर आधे घंटे के लिए लगाए रखना है। आप हफ्ते में दो बार इस मास्क को अपने बालों पर अप्लाई कर सकती हैं।
केले और नारियल ऑयल (Coconut Oil) का बनाएं पैक
केला (Banana) न केवल शरीर बल्कि बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होता है। केले में कई सारे विटामिनस होते हैं, जो बालों के लिए अच्छे होते हैं। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको केले का अच्छे से मैश करके उसमें नारियल तेल की कुछ बूंदों को डालकर अच्छे से मिक्स करना है। इस मास्क को अप्लाई करने से बालों में चमक वापस आ जाएगी।
अंडे (Egg) का मास्क करें रेडी
बालों को सॉफ्ट (Soft) और शाइनिंग (Shining) बनाने के लिए अंडा सबसे बेस्ट है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको 2-3 अंडे को फोड़कर अच्छे से फेटना है। इसके बाद आप इसे अपने बालों पर अप्लाई कर सकती हैं। इसके बाद आप शैम्पू से एक बार और अपने बालों को वॉश करें। अंडे में ए और ई विटामिनस होते हैं जो बालों और स्कैल्प के लिए बढिया है। साथ ही बालों को हेल्दी और लंबे भी बनाता हैं।
Tips: विंटर सीजन में बालों पर हेयर मास्क लगाना जरुरी होता है। ऐसा करने से बालों को सही मात्रा में पोषण और विटामिनस मिलते है। जो बालों को हेल्दी बनाते हैं। बालों में हो रही रुसी से बचने के लिए तेल भी लगना चाहिए।