Ramadan Snacks Recipe: मुस्लिम धर्म में रमजान का महीना पवित्र माना जाता है यह पूरे महीने लोग सुबह से शाम तक मुस्लिम लोगों के लिए रमजान के महीने में रोजा रखना अनिवार्य माना जाता है। वही, बच्चे और बुजुर्गों को रोजा रखने में छूट मिलती है। यह महीना बेहद पवित्र Ramadan Snacks Recipe माना जाता है इसलिए लोग इसे पवित्रता के साथ करते हैं। सूरज निकलने से पहले सहरी में कुछ हल्का-फुल्का कहते हैं नहीं तो पूरे दिन के बाद इफ्तार का समय आता है जब रोजा खोलते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में इफ्तार के लिए तमाम तरह के पकवान के बारे में बताएंगे जिसे आप अपने रोज के समय में खा सकते हैं।
पोहे की नमकीन – Poha Namkin
पोहा नमकीन बनाना काफी आसान है. अगर आप नमकीन खाने के शौकीन हैं तो आप सहरी और इफ्तार के लिए नमकीन पोहा बना सकते हैं. यह खाने में काफी हल्का होता है इसलिए आप व्रत तोड़ने के बाद इसका सेवन कर सकते हैं.
मखाना नमकीन – Makhana Namkin
आप मखाने को अच्छी तरह भून कर किसी डिब्बे में बंद करके रख सकते हैं. मखाने को भूनने के बाद इसका नमकीन मिश्रण तैयार कर लीजिये. अगर आप सहरी के दौरान इस नमकीन स्नैक का सेवन करते हैं तो यह आपको पूरे दिन ऊर्जा प्रदान करेगा।
आलू चिप्स – Aloo Chips
कहा जाता है कि व्रत खोलने के बाद हमेशा हल्का खाना खाना चाहिए. ऐसे में आप सहरी और इफ्तार के वक्त आलू के चिप्स बनाकर रख सकते हैं. अगर आप इसे पहले से तैयार करके रखेंगे तो आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.