Homeफ़ूडरेसिपीRamadan Snacks Recipe: इफ्तार के लिए तैयार करें खास...

Ramadan Snacks Recipe: इफ्तार के लिए तैयार करें खास तरह का स्नैक्स, मेहमान करेंगे तारीफ

Ramadan Snacks Recipe: मुस्लिम धर्म में रमजान का महीना पवित्र माना जाता है यह पूरे महीने लोग सुबह से शाम तक मुस्लिम लोगों के लिए रमजान के महीने में रोजा रखना अनिवार्य माना जाता है। वही, बच्चे और बुजुर्गों को रोजा रखने में छूट मिलती है। यह महीना बेहद पवित्र Ramadan Snacks Recipe माना जाता है इसलिए लोग इसे पवित्रता के साथ करते हैं। सूरज निकलने से पहले सहरी में कुछ हल्का-फुल्का कहते हैं नहीं तो पूरे दिन के बाद इफ्तार का समय आता है जब रोजा खोलते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में इफ्तार के लिए तमाम तरह के पकवान के बारे में बताएंगे जिसे आप अपने रोज के समय में खा सकते हैं।

Ramadan 2024 special snacks recipe for sehri and iftar time

पोहे की नमकीन – Poha Namkin

पोहा नमकीन बनाना काफी आसान है. अगर आप नमकीन खाने के शौकीन हैं तो आप सहरी और इफ्तार के लिए नमकीन पोहा बना सकते हैं. यह खाने में काफी हल्का होता है इसलिए आप व्रत तोड़ने के बाद इसका सेवन कर सकते हैं.

Ramadan Snacks Recipe

मखाना नमकीन – Makhana Namkin

आप मखाने को अच्छी तरह भून कर किसी डिब्बे में बंद करके रख सकते हैं. मखाने को भूनने के बाद इसका नमकीन मिश्रण तैयार कर लीजिये. अगर आप सहरी के दौरान इस नमकीन स्नैक का सेवन करते हैं तो यह आपको पूरे दिन ऊर्जा प्रदान करेगा।

Ramadan Snacks Recipe

आलू चिप्स – Aloo Chips

कहा जाता है कि व्रत खोलने के बाद हमेशा हल्का खाना खाना चाहिए. ऐसे में आप सहरी और इफ्तार के वक्त आलू के चिप्स बनाकर रख सकते हैं. अगर आप इसे पहले से तैयार करके रखेंगे तो आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles