Homeट्रेंडिंगRamadan Foods: इफ्तार पर घर आए मेहमानों को खिलाएं...

Ramadan Foods: इफ्तार पर घर आए मेहमानों को खिलाएं खास पकवान, हमेशा करेंगे तारीफ

Ramadan Foods: रमजान का महीना आज यानी 12 मार्च से शुरू हो गया है. सोमवार को चांद दिखने के बाद मंगलवार को लोगों ने पहला रोजा रखा. रमजान के पवित्र महीने में लोग अल्लाह की इबादत के लिए रोजा रखते हैं। व्रत के दौरान कुछ भी खाना-पीना वर्जित है। रमज़ान के महीने में हर दिन सूर्योदय से पहले खाना खाया जाता है। इसे सहरी के नाम से जाना जाता है. पूरे दिन बिना Ramadan Foods कुछ खाए-पिए रोजा रखने के बाद शाम को नमाज पढ़ी जाती है और खजूर खाकर रोजा खोला जाता है। शाम को रोजा खोलने के बाद जब हम खाना खाते हैं तो उसे इफ्तार कहते हैं. लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इफ्तार की दावत के लिए अपने घर बुलाते हैं। अगर आपने भी अपने मेहमानों के लिए इफ्तार का आयोजन किया है तो हम आपको कुछ ऐसे व्यंजनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप दावत में बना सकते हैं.

Ramadan Foods

फ्रूट चाट

कहा जाता है कि व्रत तोड़ने के तुरंत बाद कुछ हल्का खाना चाहिए। ऐसे में आप घर पर ही मौसमी फलों से फ्रूट चाट बनाकर अपने मेहमानों को खिला सकते हैं.

Ramadan Foods

स्प्रिंग रोल

अगर आपको बाहर का तला-भुना खाना पसंद नहीं है तो घर पर ही मेहमानों और परिवार के लिए स्प्रिंग रोल बनाएं. घर पर बने स्प्रिंग रोल का स्वाद भी बहुत अच्छा होता है.

Ramadan Foods

आलू कटलेट

अपने मेहमानों को खुश करने के लिए आप उनके लिए आलू कटलेट बना सकते हैं. इसे बनाना भी काफी आसान है. आप इसे पहले से तैयार करके रख सकते हैं.

Ramadan Foods

चिकन विंग्स

अगर आप कुछ नॉनवेज बनाने की सोच रहे हैं तो चिकन विंग्स सबसे अच्छा विकल्प है. शायद ही कोई नॉनवेज प्रेमी होगा जिसे चिकन विंग्स खाना पसंद न हो. ऐसे में आप घर पर ही चिकन विंग्स तैयार कर सकते हैं.

Ramadan 2024 easy iftar recipe for guests at home in hindi

गलौटी कबाब

गलौटी कबाब खाने में बहुत स्वादिष्ट होते हैं और मुंह में जाते ही घुल भी जाते हैं. ऐसे में आप अपने मेहमानों के लिए गलौटी कबाब बना सकते हैं.

Ramadan 2024 easy iftar recipe for guests at home in hindi

शरबत

अपनी इफ्तार दावत में शरबत बनाना भूलकर भी न भूलें. इसके लिए खसखस ​​या गुलाब का शरबत सबसे अच्छा विकल्प है।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles