Homeफ़ूडरेसिपीPizza Recipe: पार्टनर के साथ घर पर सेलिब्रेट कर...

Pizza Recipe: पार्टनर के साथ घर पर सेलिब्रेट कर रहे है वेलेंटाइन डे, तो आसान विधि से बनाएं पिज्जा

Pizza Recipe: अगर आप अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट करने के लिए खास तरीका ढूंढ रही है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। खाने पीने का शौक अगर आप भी रखती है तो अपने पार्टनर के लिए घर पर ही आसान तरीके से पिज़्ज़ा बना सकते हैं जो उन्हें बहुत पसंद आएगा। वैलेंटाइन डे पर कपल एक दूसरे के साथ समय बिताने के हर एक मुमकिन कोशिश करते हैं अगर आप Pizza Recipe इस बार कहीं बाहर नहीं जाना चाहती और घर पर ही सेलिब्रेट कर रही है तो आपके लिए पिज़्ज़ा रेसिपी बेस्ट है जिसे आप इंजॉय कर सकते हैं। अगर आप उन लोगों में से एक है जो एक ऐसी डिश के बारे में जानना चाहती हैं जो पार्टनर के साथ वैलेंटाइन सेलिब्रेट करने के लिए तलाश नहीं है तो पिज़्ज़ा की डिश बहुत ही आसान है। तो चलिए जानते हैं घर पर ही आसान तरीके से पिज़्ज़ा बनाने की आसान विधि।

पिज्जा का शेप

पिज्जा बनाते समय यह न भूलें कि यह पिज्जा आप वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर के लिए बना रहे हैं. ऐसे में इसे गोल करके दिल के आकार का बना लें। इसे देखकर ही आपका पार्टनर खुश हो जाएगा.

सामग्री

  • पिज्जा बेस-2
  • पिज्जा सॉस-3 चम्मच
  • चीज-2 चम्मच
  • शिमला मिर्च-1 कटी हुई
  • टमाटर-1 कटा हुआ
  • ऑरिगेनो-1/2 चम्मच
  • चिली फ्लेक्स- 1/2 चम्मच

विधि

दिल के आकार का पिज्जा बनाने के लिए सबसे पहले एक रेडीमेड पिज्जा बेस लें. अब इसे दिल के आकार में काट लें. ध्यान रखें कि इसका आकार बहुत छोटा न हो जाए. इसके बाद प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च को बराबर टुकड़ों में काट लें.

अब सबसे पहले इस बेस पर पिज्जा सॉस डालकर अच्छे से फैला लें. इसके बाद इसके ऊपर कटा हुआ प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च, स्वीट कॉर्न आदि डालें. इसके साथ ही आप अपने पार्टनर की पसंद के अनुसार सब्जियां कम या ज्यादा कर सकते हैं.

अब अंत में पिज्जा पर कद्दूकस किया हुआ पनीर डालें. इस पिज्जा को ओवन में 20 मिनट तक पकाएं. आप चाहें तो इसे अजवायन से भी सजा सकते हैं. अगर आपके पार्टनर को केचप पसंद है तो इसे पिज्जा के साथ जरूर सर्व करें.

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version