Homeफ़ूडरेसिपीKadhi Bati Recipe: घर आए मेहमानों के लिए बनाएं...

Kadhi Bati Recipe: घर आए मेहमानों के लिए बनाएं स्पेशल कढ़ी बाटी, यहां है खास रेसिपी

Kadhi Bati Recipe: कढ़ी का नाम सुनते ही बच्चों के ही नहीं बल्कि बड़ों के भी मुंह में पानी आ जाता है. ये बहुत ही स्वादिष्ट होता है. आपको बता दें कि कढ़ी एक भारतीय व्यंजन है जिसमें बेसन की गाढ़ी ग्रेवी बनाई जाती है और इसमें बेसन के पकौड़े तलकर डाले जाते हैं. कढ़ी हल्की Kadhi Bati Recipe और खट्टी बनती है, जिसके लिए इसमें दही मिलाया जाता है. दरअसल, उत्तर भारत में कढ़ी बड़े शौक से खाई जाती है और लोग इसके साथ चावल खाना पसंद करते हैं.

Kadhi-bati, कढ़ी बाटी रेसिपी , Rajasthan Special, राजस्थानी कढ़ी - YouTube

सामग्री

  • आलू
  • बेसन
  • सब्जी

Tradtional Rajsthani food Kadi Bati or Dal Bati served with salads -  tomato, onion and green chilli Stock Photo | Adobe Stock

विधि

आलू की बाटी बनाने के लिए आप एक बाउल में बेसन डालें और इसमें उबले आलू और सभी मसाले, पानी आदि डालकर एक घोल तैयार कर लें.

पैन में आलू बाटी डालकर अच्छे से पकाएं. अब इसे एक प्लेट में निकाल कर अलग रख लें, आधा काम हो गया है. आप चाहें तो बिना उबले बेसन में आलू भरकर भी आलू बाटी बना सकते हैं.

जब कढ़ी अच्छे से पक जाए तो इसमें बेसन का पेस्ट डालें और कुछ देर तक कढ़ी को उबलने दें.

ध्यान रखें, सब्जी जितनी अच्छी तरह उबलेगी, उतनी ही स्वादिष्ट बनेगी. अंत में कढ़ी में तड़का लगाना है.

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles