Homeफ़ूडरेसिपीGajar Ka Achaar: खाने का बढ़ाना है स्वाद तो...

Gajar Ka Achaar: खाने का बढ़ाना है स्वाद तो शामिल करें गाजर का अचार, जानिए क्या है रेसिपी

Gajar Ka Achaar: खाना खाने का शौक तो हर किसी को होता है लेकिन स्वादिष्ट खाना लोगों को बेहद पसंद होता है अगर आप अपने खाने में आचार मिला लें तो खाने का स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाता है। सर्दियों में गाजर प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होती है और आप जितना अधिक खाएंगे, आपकी सेहत को उतना ही फायदा होगा। 

घर पर बनाए स्वादिष्ट Gajar Ka Achaar

गाजर के जूस को हम रोजाना जैम और सब्जियों के साथ मिलाकर खाते हैं. तो अब आप गाजर का अचार बनाकर और भी स्वादिष्ट तरीके से खा सकते हैं. तो आइए सरल विधि से गाजर का अचार बनाना सीखें।

Carrot Pickle

Gajar Ka Achaar सामग्री

  • गाजर- आधा किलो 
  • राई- पांच छोटा चम्मच पिसी
  • लाल मिर्च पाउडर- एक चम्मच
  • हल्दी- आधा छोटा चम्मच
  • नींबू का रस- एक बड़ा चम्मच
  • सरसों का तेल- दो कटोरी 
  • नमक स्वादानुसार

Carrot Pickle

Gajar Ka Achaar विधि

सबसे पहले गाजर को अच्छी तरह धोकर पानी सुखा लें. इसके बाद इसे छीलकर लंबे टुकड़ों में काट लीजिए.

  • कटी हुई गाजर को कुछ देर धूप में सुखा लें ताकि गाजर में मौजूद पानी सूख जाए.

अब गाजर को एक जार में डालें, इसमें पिसी हुई सरसों, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, हींग, नींबू का रस डालकर मिलाएं. अब इसे अच्छे से मिला लें.

अब इसमें सरसों का तेल मिलाएं और इस अचार को दो से तीन दिन तक धूप में रखें. आप चाहें तो जार के मुंह पर सूती कपड़ा बांध लें.

Read More: Sattu Paratha Recipe: सर्दियों में बनाए हाई प्रोटीन वाला सत्तू पराठा, जानें रेसिपी

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles