Homeफ़ूडरेसिपीAnda Bread Recipe: बच्चों के टिफिन में झटपट तैयार...

Anda Bread Recipe: बच्चों के टिफिन में झटपट तैयार करें अंडा ब्रेड, जानिए क्या है रेसिपी

Anda Bread Recipe: महिलाओं के लिए सुबह के समय नाश्ता बनाना काफी कंफ्यूज होता है क्योंकि नाश्ता बनाने में समय भी लगता है। अगर आप कोई शॉर्टकट नाश्ता बनाना चाहती है तो बच्चों को टिफिन में अंडा ब्रेड पैक करके दे सकती हैं इसकी आसान रेसिपी नीचे बताई गई है। इतना ही नहीं आजकल की भगत और भरी जिंदगी में जल्दबाजी में नाश्ता बनाना बहुत मुश्किल हो गया है Anda Bread Recipe अगर आप चाहे तो एक दिन पहले ही अंडा ब्रेड नाश्ता बनाने के बारे में सोच ले और इसके बाद अगले दिन फटाफट तैयार करें। अक्सर ऐसा होता है कि महिलाएं नाश्ता बनाने को लेकर कन्फ्यूज रहती है इसलिए आपको यह तरीका अपनाना चाहिए। यह बच्चों के लिए काफी हल्दी भी होता है सेहत के लिहाज से अंडा ब्रेड फायदेमंद है इतना ही नहीं इसमें विटामिन प्रोटीन और फाइबर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।

घर पर आसान तरीके से बनाएं अंडा ब्रेड

Anda Bread Recipe

सामग्री

  • 4 अंडा
  • 2 कटा हुआ प्याज
  • 2 चम्मच बटर
  • एक हरी मिर्च
  • आधा चम्मच ऑर्गैनों
  • 1 स्लाइस चीज़
  • नमक स्वाद अनुसार

Egg Cooking Tips| अंडे को परफेक्ट तरीके से कुक करने के टिप्स| Egg Ko Cook Karne Ke Tips | how to perfectly cook egg | HerZindagi

विधि 

  • अंडा ब्रेड बनाने के लिए सबसे पहले चार अंडे तोड़कर एक बाउल में रख लें. अब सबसे पहले इसे अच्छे से मिक्स कर लें. इन्हें फेंटने के बाद अब इसमें बारीक कटा हुआ प्याज डालें.
  • इसके बाद इसमें एक हरी मिर्च, आधा चम्मच अजवायन, नमक और हरा धनियां डाल दीजिए. अब उन्हें फिर से हराओ. अब ब्रेड को इस पेस्ट में डुबोएं.
  • डुबाने के बाद ब्रेड को तवे पर रखें. अब इसमें 2 चम्मच मक्खन मिलाएं. ऊपर से जो पेस्ट बह गया है उसे भी डाल दीजिए. अब ब्रेड को दूसरी तरफ पलट दें. ब्रेड को दोनों तरफ से अच्छी तरह पकाएं. आपकी अंडा ब्रेड तैयार है. इसे गर्मागर्म खाएं.
Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles