Homeफ़ूडMahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को लगाएं फलाहारी थली...

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को लगाएं फलाहारी थली का भोग, इस तरह तैयार करें पकवान

Mahashivratri 2024: शिव भक्तों के लिए महाशिवरात्रि का पर्व पवन माना जाता है और खास भी होता है मान्यताओं के अनुसार देखा जाए तो माता पार्वती और भगवान शिव के विवाह के उपलक्ष में यह पर्व मनाया जाता है। इस दिन की मान्यता होती है की फलाहारी उपवास रखा जाता है इसके लिए इस आर्टिकल में हम आपको कुछ फूड्स के बारे में बताएंगे जिसे आप उपवास के दौरान Mahashivratri 2024 खा सकते हैं। हर साल महाशिवरात्रि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन मनाई जाती है 8 मार्च को यह पर्व मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि के खास मौके पर पूरे विधि विधान से पूजा पाठ किया जाता है खासकर कुमारी लड़कियों मनचाहे वर्ग की प्राप्ति के लिए शिवरात्रि का व्रत रखती है। अगर आप भी इस साल महाशिवरात्रि का व्रत रखने के बारे में सोच रही है तो भोलेनाथ को फलाहारी थाली का भोग जरूर लगाए।

कुट्टू की पूड़ी

अगर आप व्रत के दौरान कुछ ऐसा बनाना चाहते हैं जिससे आपका पेट भरा रहे तो कुट्टू की पूरी जरूर बनाएं. फ्रूट प्लेट को पूरा करने के लिए कुट्टू की पूड़ी सबसे अच्छा विकल्प है. खास बात यह है कि इसे बनाना भी बेहद आसान है.

पनीर की सब्जी

वैसे तो लोग अक्सर व्रत में आलू की ग्रेवी वाली सब्जी ही बनाते हैं, लेकिन अगर आप कुछ अलग बनाने की सोच रहे हैं तो बिना प्याज-लहसुन के पनीर लबाबदार बना सकते हैं.

सामक का चावल

व्रत के दौरान आप चाहें तो पनीर की सब्जी के साथ सादा सामक चावल या सामक चावल पुलाव भी बना सकते हैं. पनीर के साथ यह और भी स्वादिष्ट लगेगा.

आलू का रायता

व्रत फल की थाली के लिए बनाएं आलू का रायता. वैसे आप चाहें तो फ्रूट रायता भी बना सकते हैं, लेकिन आलू का रायता फ्रूट प्लेट के साथ खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है.

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles