HomeफैशनWoolen Kurti Designs: सर्दियों में रहना है कंफर्टेबल और...

Woolen Kurti Designs: सर्दियों में रहना है कंफर्टेबल और दिखना है स्टाइलिश, तो ट्राई करें वूलन कुर्ती के डिजाइंस

Woolen Kurti Designs: जरूरी नहीं कि आप जींस के साथ जैकेट या स्वेटर ही स्टाइल करें। आप चाहें तो ऊनी कुर्ती भी पहन सकती हैं। आजकल बाजार में कई तरह के विकल्प उपलब्ध हैं। इसकी खास बात यह है कि इसे जींस या लेगिंग्स पर स्टाइल किया जा सकता है। ये आरामदायक होते हैं और आपको ठंड से भी बचाते हैं। इसलिए इस सर्दी आपको इसे एक बार जरूर स्टाइल करना चाहिए।

प्रिंटेड कुर्ती

ऊनी कुर्ती में आपको कई विकल्प मिलेंगे। लेकिन अगर आप स्टाइल करना चाहती हैं तो इसके लिए आप प्रिंटेड कुर्ती पहन सकती हैं। इसमें आपको हल्के भारी, छोटे और बड़े हर तरह के प्रिंट मिलेंगे। जिन्हें आप ऑफिस या अन्य जगहों पर पहन सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि इसके साथ आपको कुछ और पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह आपको बाजार में 250 से 500 रुपये में मिल जाएगा.

डेली वियर

अगर आपको धारीदार ऊनी कुर्ती पहनना पसंद है तो आप इस ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं। ये देखने में काफी अच्छे लगते हैं और छोटे डिजाइन के साथ पहनने पर अच्छा लुक देते हैं। इसे आप ऑफिस या डेली वियर में भी स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा इसमें आपको कई अन्य विकल्प भी मिलते हैं जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार खरीद सकते हैं। यह कुर्ती आपको बाजार में 350 से 500 या 800 रुपये में मिल जाएगी।

ऊनी कुर्ती

अगर आपको सिंपल चीजें पसंद हैं तो आप प्लेन ऊनी कुर्ती पहन सकती हैं। ये देखने में भी अच्छे लगते हैं. जब आप इसके साथ एक्सेसरीज स्टाइल करेंगी तो आपका लुक और भी निखरकर आएगा। इन कुर्तियों की खास बात यह है कि आप इनके बॉटम को कंट्रास्ट कलर में पहन सकती हैं, यह देखने में खूबसूरत लगती हैं और क्लासी लुक देती हैं। इस तरह की कुर्ती आपको बाजार में 250 से 500 रुपये तक मिल जाएगी।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version