HomeफैशनShapewear Petticoat for Women: साड़ी में दिखाना है कातिलाना...

Shapewear Petticoat for Women: साड़ी में दिखाना है कातिलाना फिगर, तो ट्राई करें शपेवियर पेटिकोट

Shapewear Petticoat for Women: महिलाओं के ऊपर साड़ी बहुत जचती है अगर यह साड़ी महिलाओं के आकर के हिसाब से पहनी जाए तो यह और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लगती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको शेपवियर पेटिकोट के डिजाइंस दिखाएंगे जिन्हें लगाने के बाद आप अपनी साड़ी वाले लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं। कई बार ऐसा होता है कि महिलाओं के शरीर का आकार पतला मोटा Women Shape Peticoat होता है जिस कारण से साड़ी पहनने के बाद भी वह खूबसूरत नजर नहीं आती है। ऐसे में फैशन के दौर में शॉप वियर पेटिकोट मार्केट में मौजूद है जिसे पहनने के बाद महिलाएं साड़ी में खूबसूरत लगती हैं। इतना ही नहीं अगर आप भी अपने आप को एक आकर्षक लुक देना चाहती है तो नीचे दिए गए पेटिकोट के डिजाइंस जरूर ट्राई करें।

साड़ी को बेस्ट बनाएंगे ये शॉप वेयर पेटिकोट

टमी टकर शेपवियर पेटिकोट – Tummy Tucker Shapewear Petticoat

यह कॉटन और लाइक्रा मिक्स फैब्रिक से बना शेपवियर पेटीकोट है। इसे आप साड़ी के अंदर पहन सकती हैं. इसमें एक मजबूत कमरबंद है जिससे आपकी साड़ी बिल्कुल भी सरकती नहीं है। इसमें साइड कट हैं जिससे आप अपने पैरों को आसानी से हिला सकते हैं। इसे पहनने से आपके फिगर को बेहतरीन शेप मिलेगा।

स्लिम शेपवियर पेटिकोट – Slim Saree Shapewear Petticoat

इसमें ब्लैक और पिंक कलर के दो शेपवियर का कॉम्बो पैक मिलता है। इसके अलावा इसमें कलर ऑप्शन भी उपलब्ध हैं। यह छोटे से लेकर डबल एक्सेल तक के आकार में उपलब्ध है। इसका फैब्रिक काफी मुलायम है जिससे आपको पैर हिलाने में आसानी होगी।

पॉली कॉटन शेपवियर पेटिकोट – Poly-Cotton Shapewear

इस बॉडी शॉप वियर को आप स्कर्ट या साड़ी के नीचे पहन सकती हैं। यह आपके फिगर को बेहतरीन लुक देगा। इससे आपका पेट भी नजर नहीं आएगा. यह पेट, कूल्हों और जांघों के क्षेत्र को लक्षित करता है। यह बेहद आरामदायक है और बेहद चिकने त्वचा के अनुकूल कपड़े से बना है।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version