HomeफैशनWomen Fashion Tips: कम हाइट की महिलाओं पर सूट...

Women Fashion Tips: कम हाइट की महिलाओं पर सूट करेगी ये साड़ियां, दिखेंगी स्लिम ट्रिम

Women Fashion Tips: एक समय साड़ी को पारंपरिक पहनावा माना जाता था। लेकिन बदलते समय के साथ फैशन भी बदला और साड़ी पहनने का तरीका भी बदल गया। अब साड़ी ट्रेडिशनल से ज्यादा मॉडर्न और स्टाइलिश लुक के लिए पहनी जाती है। लेकिन कुछ Women Fashion Tips लड़कियां अपनी छोटी हाइट के कारण साड़ी पहनने से कतराती हैं। लेकिन आलिया भट्ट के इन लुक्स को कॉपी करके आप भी साड़ी में लंबी दिख सकती हैं।

जिन लड़कियों की हाइट कम होती है उन पर आलिया की तरह ब्राइट कलर की प्‍लेन प्रिंट वाली साड़ी बहुत अच्‍छी लगती है. ये आपकी हाइट को इल्‍यूजन देने का काम करती हैं. आप प्लेन ब्राइट कलर चुन सकती हैं.

जिन लोगों की हाइट छोटी है उन्हें बोल्ड और बड़े प्रिंट वाली साड़ियां नहीं पहननी चाहिए। इससे आपका लुक छोटा हो सकता है। अगर आपकी हाइट कम है तो आप छोटे प्रिंट वाली साड़ियां चुन सकती हैं।

कम हाइट वाली लड़कियां हल्‍की फैब्रिक वाली साड़ियां ही ट्राई करें. बेहतर होगा कि आप कॉटन या बनारसी साड़ियों को अवॉयड करें और इनके बदले आप जॉर्जेट, शिफॉन जैसी साड़ियां पहनें.

आलिया की तरह ब्राइट कलर की प्लेन प्रिंटेड साड़ियां छोटी हाइट वाली लड़कियों पर बहुत अच्छी लगती हैं। ये आपकी हाइट को भ्रम देने का काम करते हैं. आप सादा चमकीला रंग चुन सकते हैं।

हाइट से लंबा दिखाना चाहती हैं तो लाइट शेड्स को ना पहनें. इन दिनों भले ही पेस्‍टल कलर ट्रेंड में है लेकिन ऐसे कलर में आपके हाइट कम दिख सकती हैं. नेवी ब्लू या ब्लैक साड़ी पहनें.

अगर आप अपनी हाइट से ज्यादा लंबी दिखना चाहती हैं तो लाइट शेड्स न पहनें। भले ही इन दिनों पेस्टल कलर ट्रेंड में है लेकिन ऐसे रंग में आपकी हाइट कम दिख सकती है। नेवी ब्लू या काली साड़ी पहनें।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles