Women Fashion Tips: आपके वॉर्डरोब में रखी साड़ियां ही लहंगे का लुक दे सकती हैं। यहां दिए गए टिप्स से आप साड़ी को लहंगा स्टाइल में पहन सकती हैं। इसके फायदे भी हैं. सबसे पहले तो आपको नया लहंगा खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी, दूसरा आपकी साड़ी भी Women Fashion Tips इस्तेमाल हो जाएगी और तीसरा आप हर इवेंट के लिए नया लहंगा लुक अपना सकेंगी। यहां जानिए साड़ी को लहंगा स्टाइल में पहनने का तरीका.
शेपवियर पेटीकोट
सबसे पहले शेपवियर पेटीकोट पहनें। ध्यान रखें कि पेटीकोट ढीला न हो। इससे साड़ी लहंगे में तब्दील हो जाएगी। साड़ी को पेटीकोट के ऊपर साधारण तरीके से लपेटें। फिर साड़ी पर दाहिनी ओर से छोटी-छोटी प्लीट्स बनाएं और इसे पेटीकोट के अंदर डाल दें।
साड़ी लहंगा
प्लीट्स को पिन की सहायता से सुरक्षित करें। बहुत अधिक पिन का प्रयोग न करें और सेफ्टी पिन को अंदर की ओर ही लगाएं ताकि वह दिखाई न दे। अब साड़ी से मैच करता हुआ दुपट्टा इस्तेमाल करें। आप कॉन्ट्रास्ट रंग का स्कार्फ भी अपना सकती हैं। दुपट्टे के एक सिरे को आगे की ओर साड़ी के अंदर फंसा लें और दूसरे सिरे को बाएं हाथ पर पल्लू की तरह पकड़ लें। आपका साड़ी लहंगा बनकर तैयार है.
छोटे-छोटे गैप
सबसे पहले पेटीकोट बना लें. फिर चार इंच मोटी प्लीट्स बनाएं और उन्हें छोटे-छोटे गैप में अंदर फंसाकर पिन लगा दें। अब जहां पल्लू की बॉर्डर शुरू होती है वहीं रुकें। इससे आपका लहंगा गोल हो जाएगा।