HomeफैशनWomen Fashion Tips: लहंगे पर न करें फिजूल खर्ची,...

Women Fashion Tips: लहंगे पर न करें फिजूल खर्ची, पुरानी साड़ी से मिलेगा नया लुक

Women Fashion Tips: आपके वॉर्डरोब में रखी साड़ियां ही लहंगे का लुक दे सकती हैं। यहां दिए गए टिप्स से आप साड़ी को लहंगा स्टाइल में पहन सकती हैं। इसके फायदे भी हैं. सबसे पहले तो आपको नया लहंगा खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी, दूसरा आपकी साड़ी भी Women Fashion Tips इस्तेमाल हो जाएगी और तीसरा आप हर इवेंट के लिए नया लहंगा लुक अपना सकेंगी। यहां जानिए साड़ी को लहंगा स्टाइल में पहनने का तरीका.

Saree Shapewear Petticoat at Rs 250/piece | Saree Shapewear in Mumbai | ID:  23068653091

शेपवियर पेटीकोट

सबसे पहले शेपवियर पेटीकोट पहनें। ध्यान रखें कि पेटीकोट ढीला न हो। इससे साड़ी लहंगे में तब्दील हो जाएगी। साड़ी को पेटीकोट के ऊपर साधारण तरीके से लपेटें। फिर साड़ी पर दाहिनी ओर से छोटी-छोटी प्लीट्स बनाएं और इसे पेटीकोट के अंदर डाल दें।

पार्टी वियर साड़ी स्टाइल लेडीज़ लहंगा चोली सेट दुपट्टे के साथ सबसे अच्छी  कीमत पर मुंबई में | आशिका सरिस लिमिटेड

साड़ी लहंगा

प्लीट्स को पिन की सहायता से सुरक्षित करें। बहुत अधिक पिन का प्रयोग न करें और सेफ्टी पिन को अंदर की ओर ही लगाएं ताकि वह दिखाई न दे। अब साड़ी से मैच करता हुआ दुपट्टा इस्तेमाल करें। आप कॉन्ट्रास्ट रंग का स्कार्फ भी अपना सकती हैं। दुपट्टे के एक सिरे को आगे की ओर साड़ी के अंदर फंसा लें और दूसरे सिरे को बाएं हाथ पर पल्लू की तरह पकड़ लें। आपका साड़ी लहंगा बनकर तैयार है.

लंबे कद की लड़कियों को साड़ी पहनते वक्‍त जरूर पता होने चाहिए ये हैक्स, तभी  दिखेंगी स्‍टाइलिश - saree styling hacks for tall girls pra – News18 हिंदी

छोटे-छोटे गैप

सबसे पहले पेटीकोट बना लें. फिर चार इंच मोटी प्लीट्स बनाएं और उन्हें छोटे-छोटे गैप में अंदर फंसाकर पिन लगा दें। अब जहां पल्लू की बॉर्डर शुरू होती है वहीं रुकें। इससे आपका लहंगा गोल हो जाएगा।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles